भोपाल. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह खुद वार रूम की कमान संभालेंगे. इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार ने उन्हें 74 बंगले में सरकारी बंगला एलॉट किया है. यही बंगला उनका वॉर रूम होगा.


भाजपा सूत्रों की मानें तो अमित शाह अगस्त महीने में भोपाल में डेरा डालने जा रहे हैं. अमित शाह भोपाल के 74 बंगले स्थित बी-12 बंगले में रहेंगे. जिसके लिए बंगले में तेज गति से रेनोवेशन का काम चल रहा है. अमित शाह इसी बंगले से तीनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ‘वॉर रूम’ तैयार करवा रहे हैं. ये वॉर रूम 10 दिन में तैयार हो जाएगा.

बता दें कि तीन राज्यों में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. जानकारों की मानें तो बीजेपी मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ और राजस्थान इन तीन राज्यों की कमान भोपाल से संभालने वाली है. कहा जा रहा है कि यहीं से इन तीनों राज्यों के लिए रणनीति तैयार की जाएगी और फिर उस पर यहीं से अमल किया जाएगा.

ऐसे में यह भी साफ होता दिख रहा है कि भोपाल में बनने वाला ये पावर हाउस चुनावी रणनीति का सेंटर होगा. भाजपा की तरफ से ‘वॉर रूम’ की तरह यहां कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जा रहा है. जहां से भाजपा चुनाव पर नजर रख सकेगी. इसके साथ ही सोशल मीडिया का सेंटर भी लगातार काम करेगा.

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में पार्टी लगातार 15 साल सत्ता पर काबिज है. ऐसे में बीजेपी के लिए सत्ता में खुद को बनाए रखना बड़ी चुनौती है. माना जा रहा है कि 2018 के चुनाव बीजेपी के लिए आसान नहीं हैं. पार्टी को कई जगहों पर कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है. यही वजह है कि बीजेपी अब देश के ह्रदय स्थल यानि भोपाल को सेंटर प्वाइंट बनाकर काम करना चाहती है. जानकारों का मानना है कि पार्टी के लिए ये चुनाव बेहद अहम हैं, ऐसे में चुनाव को लेकर सक्रिय हो चुके अमित शाह भोपाल से ही पूरी कमान संभालना चाहते हैं.