रायपुर. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने अमित तिवारी को प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया है. इससे पहले अमित जिला महासचिव थे. इस दौरान उन्होंने छात्र आंदोलन में अहम भूमिका निभाई. जिसके चले उन्हें यह अहम जिम्मेदारी मिली है.

अमित तिवारी ने बताया कि छात्रों की मूलभूत समस्याएं दूर करना, छात्रों का विकास व बेहतर शिक्षा के लिए कार्य करना मेरा मुख्य उद्देश्य होगा. तिवारी ने अपनी नियुक्ति पर छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल, NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महसचिव सुबोध हरितवाल, कांग्रेस पार्टी एवं NSUI को आभार माना है.