रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरित होकर छत्तीसगढ़ के 5 युवकों ने साइकिल यात्रा की. इन पांचों युवकों ने साइकिल से जिला मुख्यालय रायगढ़ से मुंबई तक करीब 1400 किलोमीटर का सफर तय किया और लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक किया.

महानायक अमिताभ बच्चन से की मुलाकात

इन पांचों युवकों के नाम अमित सोनी, मनोज सागर, जयदेव मित्रा, रावेन्द्र पांडे और गोविंद जय सिंह हैं. इन्होंने मुंबई में महानायक अमिताभ बच्चन से भी मुलाकात की. खुद बिग बी ने भी इनके प्रयासों की सराहना की.

सोनमणि बोरा ने भी की हौसला अफजाई

वहीं इन 5 होनहार युवकों ने छत्तीसगढ़ के खेल विभाग के सचिव सोनमणि बोरा से भी मुलाकात की. उन्होंने रायपुर पहुंचकर मंत्रालय में सोमवार को बोरा से मुलाकात की. सोनमणि बोरा ने भी युवकों की हौसलाफजाई की और युवाओं को शुभकामनाएं दीं.

युवकों ने बताया कि उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत, ईंधन की बचत, प्रदूषण मुक्त भारत और वृक्षारोपण के प्रति जनजागरुकता लाना है. युवकों ने बताया कि उनकी यात्रा 15 सितंबर को रायगढ़ से शुरू होकर पुसौर, बरमकेला, सरायपाली, बसना, पटेवा, राजधानी रायपुर, भिलाई, दुर्ग, देवरी, भंडारा, कारंजा, अमरावती, दर्यापुर, अकोला, शेगांव, मल्कापुर, जलगांव होते हुए 9 अक्टूबर को मुम्बई पहुंची थी.