रेणु अग्रवाल, धार। कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) के लिए जागरूक करने गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मामला मंगलवार देर शाम धार जिले के ग्राम पंचायत बोरदा के मजरे धावड़ियाखो गांव का है।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कैलाशीबाई पति सोहनलाल सहायिका के साथ गांव में कोरोना वैक्सीन के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने गई थी। इसी दौरान दो युवकों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को रोककर मारपीट की। साथ ही गांव में किसी को भी वैक्सीन नहीं लगाने की चेतावनी दी। दोनों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी भी दी। 

इसे भी पढ़ेः सेक्स रैकेट का इंटरनेशनल कनेक्शनः बांग्लादेश से हजारों लड़कियों को भारत लाकर देह व्यापार में धकेला, पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की पत्नी एनजीओ से जुड़ी हुई

नाराज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सड़क पर उतरकर घटना का विरोध किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पुलिस को ज्ञापन देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। 

इसे भी पढ़ेः कैमरे पर पहली बार देखिए किस तरह होता है धर्मांतरणः MP में 22 लोगों को बनाया ईसाई, महिला समेत 3 पर मामला दर्ज, अरुणाचल प्रदेश का है मुख्य आरोपी

दरअसल मंगलवार देर शाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कैलाशीबाई पति सोहनलाल अपनी सहायिका के साथ ग्राम पंचायत बोरदा के मजरे धावड़ियाखो में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करने गई थी। गांव में कोरोना वैक्सीन लगाने का कहने के लिए सहायिका संजूबाई डामर के साथ घर-घर जा रही थी। इसी दौरान आरोपी शैतान पिता धूला भील निवासी बीड़पाड़ा और झामू पिता गिरधारी भील निवासी धावड़ियाखो मिले। दोनों ने कार्यकर्ता को रोककर गाली देते हुए डंडे से पिटाई की। सहायिका संजूबाई के साथ भी मारपीट की। दोनों आरोपियों ने कहा कि अब कभी वैक्सीन लगाने का बोला तो जान से खत्म कर देंगे। घटना के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परियोजना अधिकारी भगतसिंह के साथ थाने पर जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

इसे भी पढ़ेः ‘रामधुन’ पर सियासी टकरावः भाजपा नेताओं ने पूर्व सीएम पर साधा निशाना, भूपेंद्र सिंह बोले- रामजी के कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह ने ईश्वर-अल्लाह का किया गुणगान, पवैया ने राजनीतिक प्रोपेगेंडा बताया