रायपुर. प्रदेश के हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बड़े आंदोलन की तैयारी में है. बुधवार को आंदोलन की रणनीति को लेकर सप्रे शाला में प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की. इसमें विभिन्न जिलों के आंगनबाड़ी जिला अध्यक्ष शामिल हुई. वहीं राज्य सरकार द्वारा बजट तैयार की जा रही है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर कई वादें किए थे. अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उस वादे को याद दिलाना चाहते हैं. उन्हें उम्मीद है कि सरकार इस बार बजट में जनघोषणा पत्र में किए वादे को पूरा करेगी.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अध्यक्ष पदमा साहू ने बताया कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले अपने घोषणा-पत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि का वादा किया था. उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर 50 दिनों तक हमारा आंदोलन चला था, इस आंदोलन का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समर्थन किया था और सत्ता में आने पर मांग पूरा करने का वाद किया था. इस वादे को सरकार को याद दिलाने के लिए बैठक की.

बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर घोषणा-पत्र के वादों को याद दिलाया जाएगा. साथ ही छोटे स्तर पर धरना दिया जाएगा. यदि सरकार द्वारा आगामी बजट में इन मांगों को शामिल नहीं किया जाता तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बड़े आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.