वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 के Javelin Throw इवेंट में भारतीय खिलाड़ी Annu Rani ने दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह बनाई हैं. ग्रुप-बी के क्वालीफिकेशन राउंड में 59.60 मीटर भाला फेंककर Annu Rani ने फाइनल में शानदार एंट्री कर लिया है. वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 के Javelin Throw के फाइनल मुकाबले में Annu Rani कुल 11 खिलाड़ियों को टक्कर देंगी.
बता दें कि क्वालीफिकेशन राउंड में Annu Rani की शुरुआत खराब रही. उन्होंने पहले अटेम्प्ट में फाउल थ्रो किया था. दूसरे अटेम्प्ट में उन्होंने 55.35 मीटर भाला फेंक कर वापसी की और फिर आखिरी अटेम्प्ट में 59.60 मीटर की दूरी पर भाला फेंकते हुए ग्रुप-बी में पांचवां स्थान हासिल कर लिया. इस तरह ग्रुप-ए और ग्रुप-बी को मिलाकर वह 8वें पायदान पर रहीं और उन्हें फाइनल का टिकट मिल गया है.
इसे भी पढ़ें – Astrology Tips : आप भी हैं आर्थिक तंगी से परेशान, तो करें फिटकरी से जुड़े ये उपाय, दूर हो जाएंगी परेशानियां …
वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 के फाइनल्स में अब कुल 12 खिलाड़ियों के बीच टक्कर होगी. ग्रुप-ए और बी के टॉप-12 खिलाड़ियों को फाइनल में जगह मिली है. जिन खिलाड़ियों ने क्वालीफिकेशन राउंड में सीधे 62.50 मीटर की दूरी पर भाला फेंका है, उन्हें सीधे फाइनल की टिकट मिली है. कुल तीन खिलाड़ियों ने इस मार्क के ऊपर भाला फेंककर फाइनल में एंट्री की है.
63.82 मीटर है अनु का बेस्ट परफार्मेंस
29 वर्षीय Annu Rani का इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 63.82 मीटर रहा है. यह उनका ओवरऑल बेस्ट परफार्मेंस भी रहा है. वर्ल्ड चैंपियनशिप में वह अपने इस रिकॉर्ड से काफी पीछे रहीं, लेकिन इसके बावजूद वह फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो गईं.
इसे भी पढ़ें – Kitchen Hacks : सेहत के लिए लाजवाब होता है टमाटर सूप, घर पर ऐसे बनाएं होटल जैसा सूप …
2019 में भी फाइनल में पहुंची थीं अनु
बता दें कि Annu Rani ने इससे पहले साल 2019 में दोहा में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी फाइनल में जगह बनाई थी. तब वह 61.12 मीटर थ्रो के साथ फाइनल में आठवें स्थान पर रही थीं. 2017 में लंदन में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में वह क्वालीफिकेशन ग्रुप में 10वें स्थान पर रही थीं और फाइनल में जगह नहीं बना पाई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक