दिल्ली. सर्दियों के मौसम में लोग गरम चीजें खाना और पीना खूब पसंद करते हैं. ठंड से बचने के लिए ज्यादातर लोग टोमैटो सूप ही पीना पसंद करते हैं. टमाटर से बना Soup स्वाद और सेहत दोनों के लिहाज से फायदेमंद है. अगर आप ठंड में टमाटर का Soup पी रहे में तो इसमें थोड़ा अदरक और लहसुन का फ्लेवर भी जोड़ सकते हैं.

ये सूप सेहत के लिए लाजवाब है. टमाटर का Soup बच्चों को भी खूब पसंद आता है. आज हम आपको बिल्कुल मार्केट के जैसा गाढ़ा टमाटर का सूप बनाना बता रहे हैं. आप इस तरह घर पर आसानी से टमाटर का सूप बना सकते हैं. जानते हैं क्या है रेसिपी.

इसे भी पढ़ें – Anjeer Khajur Roll : छठ महापर्व पर बनाएं ये खास रेसेपी, जानिए इसे बनाने का तरीका और इसमें लगने वाली सामग्री … 

टमाटर का Soup बनाने के लिए सामग्री

4-5 मीडियम टमाटर
आधी छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
आधी छोटा चम्मच चीनी
एक चम्मच बटर
4 से 5 ब्रेड क्यूब्स
आधी चम्मच काला नमक
सफेद नमक स्वादानुसार
थोड़ा हरा धनिया, क्रीम या मलाई
एक चम्मच कॉर्नफ्लार पाउडर

टमाटर का सूप बनाने की रेसिपी

1-सबसे पहले टमाटर को धोकर किसी बर्तन में दो कप पानी डालकर उबलने के लिए रख दें.
2- आप चाहें तो कुकर में भी 1-2 सीटी लगा सकते हैं.
3- जब टमाटर पक जाएं और नर्म हो जाएं, तो गैस बंद कर दें.
4- अब टमाटर को निकालकर ठंडे पानी में डालें फिर छिलका उतार दें.
5- ठंडा होने पर टमाटर को अच्छी तरह बारीक मिक्सी में पीस लें.
6- अब टमाटर की प्यूरी को किसी बड़ी छलनी से छान कर बीज अलग कर दें.
7- अब टमाटर को थोड़ा पानी डालकर एक बार फिर मध्यम आंच पर पकने के लिए रख दें.
8- उबाल आने पर सूप में चीनी, मक्खन, काला नमक, काली मिर्च पाउडर और नमक मिलाकर इसे 7-8 मिनट और पकाएं.
9- किसी बाउल में कॉर्नफ्लार पाउडर को पानी में घोल लें और अब इसे टमाटर के सूप में मिला दें.
10- एक उबाल आने पर गैस बंद कर दें. गर्मागर्म टोमैटो सूप तैयार है.
11- आप इसमें थोड़े ब्रेड क्यूब्स डालकर सूप बाउल में सर्व करें.
12- सर्दियों में आप टमाटर के सूप में 2-3 कली लहसुन और एक टुकड़ा अदरक का भी डाल दें और  इसे टमाटर के साथ ही पीस दें.
13- टमाटर सूप में मलाई या क्रीम और धनिया डालकर गार्निश करें.
14- बच्चों और बड़ों सभी को ये टमाटर का सूप खूब पसंद आएगा.