रायपुर. राज्य सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के शासकीय माध्यमिक एवं उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों के शाला प्रबंधन एवं विकास समितियों में मनोनीत सदस्यों का मनोनयन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं. हालांकि माना जा रहा है कि जल्द ही ये मनोनयन नये स्वरूप में सामने आ सकता है.

दरअसल पिछली सरकार ने प्रदेश के शासकीय माध्यमिक एवं उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में शाला प्रबंधन एवं विकास समितियों का गठन किया था. जिसमें सदस्यों का मनोनयन किया जाता था, लेकिन मनोनीत सदस्यों का मनोनयन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं.

साथ ही संस्था प्रमुख को निर्देशित किया जाता है कि आगामी आदेश पर्यन्त विद्यालय के प्रबंधन एवं विकास संबंधी गतिविधियों का संपादन वे स्वयं करेंगे. अध्यक्ष एवं सदस्यों के मनोनयन/नियुक्ति हेतु पूर्व में जारी निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही प्रारंभ की जाए.