भिलाई. प्रदेश में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. डेंगू से पीड़ित भिलाई की एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला का रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका उसका इलाज चल रहा था. इस बीच मल्टी आर्गन फेलियर होने की वजह से मरीज की मौत हो गई. अब तक भिलाई में डेंगू से मरने वालों की सख्या 40 पहुंच गई है.

दरअसल भिलाई के वार्ड- 29 बापू नगर खुर्सीपार निवासी 45 वर्षीय सुषमा तिवारी को पेट दर्द, तेज बुखार, सीने में दर्द और उल्टी की शिकायत पर 25 अगस्त को जिला चिकित्सालय दुर्ग में भर्ती कराया गया था. जहां जांच में रिपोर्ट डेंगू पॉजीटिव और 7 हजार प्लेटलेट्स बताया गया. नाजुक हालात को देखते हुए रायपुर के लिए रेफर किया गया था. जहां 9 दिनों तक इलाज चला. उसके बाद मौत हो गई.

यह डेंगू का प्रकोप प्रदेश के कई इलाकों में फैला हुआ है. वहीं स्वास्थ्य विभाग मौत के सटीक आंकड़े तक नहीं दे पा रही है. विभाग की ओर से एलाइजा जांच में पॉजिटिव आए मरीजों की मौत के बावजूद वजह जानने की कवायद की जा रही है. ऐसे में दुर्ग-भिलाई में ही 39 लोगों की मौत के बाद भी सरकारी आंकड़ा 8 पर ही पहुंच पाया है.

डेंगू के डंक से मौतों का सिलसिला जारी है, लेकिन प्रशासन इसके इलाज के लिए कोई भी सख्त कदम नहीं उठा रही है. पीड़ित को सही इलाज नहीं मिलने की वजह से वह मौत के मुंह में समाता जा रहा है. और प्रशासन हाथ में हाथ धरा आश्वसन ही दे रहा है. देखना यह होगा कि आखिर कब तक ऐसा ही मौत का सिलसिला जारी रहेगा या फिर इस पर सरकार या प्रशासन कोई लगाम लगा पाती है.