हेमंत शर्मा,रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले में आरोपी मंतूराम पवार ने आज एसआईटी के सामने अपना वॉयस सैंपल दे दिया है. अब एसआईटी फिरोज सिद्दीकी का वॉयस सैंपल लेगी. एसआईटी टीम के सदस्य अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि सिद्दीकी को नोटिस देकर कल 11 बजे एसआईटी दफ्तर बुलाया गया है.

अभिषेक माहेश्वरी ने कहा कि नोटिस जारी करने के बाद मंतूराम पवार ने वॉयस सैंपल देने की इच्छा जाहिर की थी. उनकी सहमति के बाद मेकाहारा के ऑडियो लॉजिकल्स में सैम्पल के लिया गया. सैंपल लेने के लिए एक ऐसे जगह की जरूरत रहती है जहां बाहर की आवाज न आए. लिए गए वॉयस को सीडी के माध्यम से जांच के लिए भेजा जाएगा. रिकार्डिंग में जो शब्द है, उससे मिलते जुलते शब्द बोलवाये गए है. करीब 20 मिनट की रिकॉर्डिंग हुई है उसे जांच के लिए भेजा जा रहा है. उन्हें ट्रांसक्रिप्ट तैयार करके दिया गया था.

इसे भी पढ़ें- अंतागढ़ टेपकांड : वॉयस सेंपल देने के बाद मंतूराम पवार ने स्वीकार किया टेप में उन्हीं की आवाज, बताया जोगी और रमन से जान का खतरा, कहा- बढ़ाई जाए सुरक्षा

उन्होंने कहा कि फिरोज सिद्दीकी को भी नोटिस जारी कर कल वॉयस सैंपल देने के लिए एसआईटी दफ्तर में उपस्थित होने को कहा गया है. उन्होंने भी अपनी सहमति जताते हुए उपस्थित होने को कहा है. बाकी आरोपियों से सहमति लेने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने सहमति नहीं दिया है. इसलिए कोर्ट के माध्यम से सैंपल लेने का प्रयास किया जाएगा.

फ़िरोज़ सिद्दीकी के वकील शाहिद सिद्दीकी ने बयान जारी कर कहा कि एसआईटी ने नोटिस जारी कर वॉयस सैंपल देने के लिए बुलाया है. फ़िरोज़ सिद्दीकी की वॉयस सैंपल देने के बाद आरोपियों की मुश्किलें बढ़ जाएगी. इस पूरे प्रकरण के स्टिंग ऑपरेशन करने वाले फ़िरोज़ सिद्दीकी शुरू से ये बात कहते रहे है कि टेप में उनकी आवाज़ है और स्टिंग ऑपरेशन भी उन्ही के द्वारा राजनीतिक क्राइम को रोकने के उद्देश्य से किया गया था. अब ये देखना होगा कि मंतूराम और फ़िरोज़ सिद्दीकी की आवाज़ मैच हो जाने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी कब तक होगी. हालांकि आरोपियों ने हाईकार्ट अग्रिम जमानत ले रखी है.