दिल्ली. आगर आप एसिडिटी से पीड़ित हैं और बिना डाक्टर की सलाह के दवा की दुकान से एसिडिटी की दवाई लेकर खुद ही इलाज करने में जुटे हैं तो आप सतर्क हो जाइए.

दरअसल एसिडिटी दूर करने के लिए अगर आप इसकी दवा रेनिटिडाइन इस्तेमाल कर रहे हैं तो अभी से सतर्क हो जाइए. ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने इस दवा में कैंसर कारक तत्व होने की बात कही है. ड्रग कंट्रोलर ने बयान जारी कर कहा कि रेनिटिडाइन दवा में कई ऐसे केमिकल पाए गए हैं, जिससे कैंसर होने का खतरा है.

इस दवा को बनाने वाली मशहूर फार्मा कंपनी जीएसके ने कहा है कि उसने भारत सहित सभी बाजारों में रेनिटिडाइन के डिस्ट्रीब्यूशन और सप्लाई को बंद कर दिया है औऱ इसके प्रोडक्शन पर भी रोक लगा दी है.