न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला आया है। जहां ग्राम पंचायत पसला निवासी माया राठौर पति पुरुषोत्तम राठौर ने पुलिस में नौकरी दिलाए जाने के नाम पर 3 लाख रुपए की ठगी किए जाने की लिखित शिकायत की है। पिता ने अपनी शिकायत में लिखित व्यक्ति 28 सितंबर 2020 को उसकी पुत्री की तबीयत खराब होने की वजह से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां भालूमाड़ा थाना अंतर्गत निवास करने वाले धना सिंह से उसकी मुलाकात हुई। स्वयं को पुलिस अधिकारियों का भाई बताकर पीड़िता की पुत्री आरती राठौर को पुलिस में भर्ती करवा देने का आश्वासन दिया। साथ ही आवेदन पत्र भरने के लिए 500 रुपए भी लिए।

हर बार वजह बता कर लिए रुपए

पुलिस भर्ती का फार्म भरने के 4 दिन बाद से ही धना सिंह पीड़िता के घर जाने लगा। जहां भोपाल के अधिकारियों को रिश्वत के बतौर 60 हजार रुपए देने की बात कहकर पैसे लिए। इसके बाद से भोपाल आने जानेए कोरोना की जांचए यूनिफॉर्म के लिए पैसेए मेडिकल कराने और कलेक्ट्रेट से दस्तावेज तैयार कराने के नाम पर हजारों रुपए ले लिए। महिला ने हर बार दिए जाने वाले रुपयों का हिसाब भी लिखा गया जो कि कुल 3 लाख 5 हजार रुपए से ज्यादा का हो गया था। लगातार रुपए देने और बेटी की पुलिस में भर्ती नहीं होने के बाद महिला को संदेह हुआ।

बैगा महिलाओं से ठगी: जमीन नामांतरण कराने के नाम ऐंठे 10-10 हजार, कलेक्टर से शिकायत

रुपए लौटाने मे बहानेबाजी

पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी लिखा है कि बेटी की पुलिस को नौकरी नहीं लगने के बाद जब उसने धना सिंह से रुपए वापस मांगे तो उसने कहा कि मैंने जिस पुलिस अधिकारी को रुपए दिए थे उसकी मौत हो गई है। बैंक से लोन लेकर तुम्हारा पैसा वापस करूंगा। 2 साल बीत जाने के बाद भी रुपए वापस नहीं कर रहा है। वहीं पुत्री विवाह के योग्य है जिसके विवाह में पैसों की आवश्यकता होगी।

इंदौर पुलिस का कारनामा: सराफा व्यापारी से 1 करोड़ 32 लाख की हुई ठगी, 1 साल तक चक्कर लगवाने के बाद दर्ज की FIR

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus