आप शैंपू या कंडीशनर में पुदीने का तेल की कुछ बूंदें मिलाकर भी बालों में लगा सकते हैं. इस तरीके से भी आपके बालों को पेपरमिंट ऑयल का लाभ मिल सकता है. इस शैंपू वाले तेल को बालों में 5 से 10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर बालों को धो लें. पुदीने में मौजूद मेंथॉल बहुत ठंडा रहता है इसलिए इसके प्रभाव को संतुलित करने के लिए कोई अन्य तेल इसमें जरूर मिलाएं और ज्यादा देर तक बालों में लगा न रहने दें. इससे आपके बाल झड़ने की समस्या दूर हो जाएगी. Read More – मैनेजर को याद आए Satish Kaushik के आखिरी लफ्ज, एक्टर ने कहा था ”मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बचा लो” …

  1. सिरदर्द से राहत दिलाने में फायदेमंद – सिरदर्द से राहत दिलाने में पुदीने का तेल फायदेमंद माना जाता है. पिपरमिंट ऑयल में बहुत से ऐसे गुण होते है, जो आपको सिरदर्द से राहत दिलाने में मदद करते है. अगर आपके सिर में बहुत तेज दर्द हो रहा है, तो एक रुमाल पर पुदीने का तेल के कुछ बुँदे डाले और उसे कुछ देर तक सूंघते रहे. ऐसा करने से सिरदर्द से जल्द ही राहत मिलेगा. Read More – Madhuri Dixit की मां का हुआ निधन, एक्ट्रेस ने खुद दी जानकारी …
  2. बालों के लिए फायदेमंद – बालों के लिए पिपरमिंट पुदीने का तेल माना जाता है. पिपरमिंट ऑयल एंटीसेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेंटरी के गुण पाए जाते है, जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते है. ये बालों को मजबूत बनाने में करता है और सिर का सूखापन या खुजली को दूर करने में मदद करता है.
  3. पाचन को बेहतर बनाता – पाचन को बेहतर बनाने में पुदीने का तेल फायदेमंद माना जाता है. पुदीने के तेल का उपयोग पाचन संबंधित समस्याओं को दूर करने में किया जाता है. ये पाचन शक्ति को बेहतर बनाने में मदद करता है.
  4. स्किन के लिए फायदेमंद – स्किन के लिए पुदीने का तेल फायदेमंद माना जाता है. पिपरमिंट ऑयल तेल में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है, जो स्किन के लिए फायदेमंद होता है. इसका इस्तेमाल करने से स्किन का रंग साफ होकर निखारता है.