शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (MCU) को लेकर अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने MCU के पूर्व प्रभारी कुलपति संजय द्विवेदी और प्रोफेसर पवित्र श्रीवास्तव की नियुक्ति रद्द कर दी है। कोर्ट ने संजय द्विवेदी और पवित्र श्रीवास्तव की नियुक्ति को नियम के खिलाफ पाते हुए निरस्त कर दिया है। दोनों की 2009 में रीडर के पद पर नियुक्ति हुई थी।

मंत्री विजयवर्गीय ने जिला निर्वाचन अधिकारी के हाथ से वापस लिया नामांकन पत्र, Video: फिर CM मोहन के हाथों कराया नॉमिनेशन, BJP प्रत्याशी को नहीं दिया महत्व

प्रोफेसर आशुतोष मिश्रा की याचिका पर सुनाया फैसला

हाईकोर्ट ने पाया कि नियुक्ति प्रक्रिया में चयन समिति के गठन के मानदंडों का विश्वविद्यालय के अधिनियम के अनुसार पालन नहीं किया गया था। जनसंचार और जनसंपर्क एवं विज्ञापन विभाग के प्रमुख को चयन समिति/साक्षात्कार पैनल में शामिल नहीं किया गया था, जो अनिवार्य था। इस प्रकार दोनों की नियुक्ति को हाई कोर्ट ने निरस्त कर दिया है। प्रोफेसर आशुतोष मिश्रा की याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है।

संजय द्विवेदी, पूर्व प्रभारी कुलपति, MCU

प्रोफेसर पवित्र श्रीवास्तव

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H