दिल्ली. सेना के तीनों अंगों ने बीस साल बाद बृहस्पतिवार को साझा प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पाकिस्तान के उन दावों की बखिया उधेड़ी, जो उसके लड़ाकू विमानों के बुधवार को भारतीय सीमा का उल्लंघन करने के बाद वहां की सरकार ने किए थे।

पाकिस्तानी विमानों को भगाने के दौरान सीमा पार अपना मिग-21 बिसोन विमान क्रैश होने से पकड़े गए पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वापसी की खबरों पर भी सेना ने खुशी जताई।

हालांकि वायुसेना ने इसे पाकिस्तान की तरफ से ‘सद्भावना संकेत’ वाली कार्रवाई बताने पर ऐतराज जताते हुए कहा कि यह पूरी तरह जिनेवा समझौते के दबाव का असर है।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को अपनी संसद में विंग कमांडर अभिनंदन को दोनों देशों के बीच ‘सद्भावना संकेत’ के तौर पर शुक्रवार को रिहा करने की घोषणा की थी, लेकिन जब वायुसेना के वाइस मार्शल आरजीएम कपूर से इसे सद्भावना संकेत मानने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, हम खुश हैं कि अभिनंदन शुक्रवार को छोड़ दिए जाएंगे। हम उनकी वापसी की राह देख रहे हैं। लेकिन हम इसे जिनेवा समझौते के पालन में उठाया गया कदम मानेंगे। वाइस मार्शल ने यह बात थल, वायु और नौ सेना की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कही।