दिल्ली. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार की देर रात मुठभेड़ शुरू हो गई। इससे पहले वहां लगभग पांच घंटे तक कासो चला। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिससे लगभग डेढ़ बजे रात मुठभेड़ शुरू हो गई। कुपवाड़ा जिले के बाबागुंड इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर देर शाम कासो चलाया गया। 22 राष्ट्रीय राइफल्स, 92 बटालियन सीआरपीएफ तथा एसओजी ने पूरे इलाके को घेर रखा है ताकि घिरे आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग न निकलें।

वहीं बुधवार सुबह दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने जैश के दो आतंकियों को मार गिराया। इनमें एक पाकिस्तानी आतंकी था। इनसे हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं। शोपियां जिले के मीमंदर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने बुधवार की सुबह इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान घेरा सख्त होता देख छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें दो आतंकी मार गिराए गए। कश्मीर आईजी एसपी पाणि ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान शोपियां में दो जैश के आतंकियों को मार गिराया गया था।

पुलिस के अनुसार मारे गए आतंकियों में एक स्थानीय था, जिसकी शिनाख्त सुहैल नजीर मीर के रूप में हुई है। दूसरा पाकिस्तानी था। पुलिस ने बताया कि दोनों कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहे हैं। सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले के साथ ही सुरक्षा बलों पर हमले में भी इनका हाथ रहा है।