बिलासपुर. दीपावली के शुभ अवसर सभी अपने-अपने कार्यों में व्यस्थ है, इसी बीच एक खबर आ रही है कि बिलासपुर के हीरो बाइक शोरूम में आग लग गई, जिससे शोरूम में रखी करीब 100 गाड़िया जलकर खाक हो गई है. शार्ट सर्किंट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुबह बिलासपुर के महाराणा प्रताप चौक स्थित ग्लैक्सी मोटर शोरूम में हुई है. आग लगने की वजह से नुकसान का अनुमान नहीं लगाया जा सका है. आग बाइक शोरूम के ग्राउंड फ्लोर में लगी है. आग लगने के कारण चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. चारों तरफ धुएं का गुब्बार दिखाई दे रहा है.
आग लगने की घटना की जानकारी शोरूम में तैनात गार्ड ने अपने मालिक को दी. जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही मालिक शोरूम में पहुंचा. इसकी जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंची औऱ आग पर काबू पाया जा सका. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किंट की वजह से यह आग लगी है.