नई दिल्ली। देश के इतिहास में 8 नवंबर 2016 का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा है. इस दिन ही देश मेे केन्द्र की भाजपा सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था. इस दिन को भाजपा यादगार बनाना चाहती है. और यही कारण है की नोटबंदी के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 8 नवंबर 2017 को भाजपा एक बड़ा आयोजन करने जा रही है. जिसके अतर्गत इस दिन को भारतीय जनता पार्टी देशभर में ‘काला धन विरोधी दिवस’ के रूप मे मनाएगी. इस बात की घोषणा वित्त्मंत्री अरूण जेटली ने आज दिल्ली में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरन दी.

जेटली ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया की नोटबंदी का निर्णय केन्द्र की भाजपा सरकार के द्वारा उठाया गया एक बडा कदम था और यही कारण है की इस नोटबंदी की सफलता का जश्न आगामी 8 नवंबर को पूरे देश में ‘काला धन विरोधी दिवस’के रूप में मनाया जायेगा. इस दिन पार्टी के सभी नेता और पदाधिकारी देशभर में कार्यक्रम करेंगे। जेटली ने कहा कि इसके लिए पार्टी के किस नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी, इसकी लिस्ट जल्दी ही जारी की जाएगी।

गौरतलब है की मंगलवार को विपक्ष ने नोटबंदी को ‘सदी का सबसे बड़ा घोटाला’ करार देते हुए घोषणा की थी कि इस फैसले के एक साल पूरे होने पर विपक्षी दल 8 नवंबर को ‘काला दिवस’ मनायेंगे तथा देश भर में विरोध-प्रदर्शन करेंगे. विपक्ष का दावा है कि नोटबंदी के कारण अर्थव्यवस्था एवं नौकरियों को नुकसान पहुंचा है.