नई दिल्ली। नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने एक साल पहले किए गए नोटबंदी के फैसले को अभूतपूर्व बताया. उन्होंने कहा कि पहले बहुत ज्यादा कैश का इस्तेमाल हो रहा था और जीडीपी में 12 फीसदी हिस्सा कैश का था.

अरुण जेटली ने कहा कि टैक्स चोरी होने से सभी को नुकसान हो रहा था. नोटबंदी के कारण टैक्स चोरी पर लगाम लगी. साथ ही बैंकों में ढेर सारा कैश भी आया.

जेटली ने कहा कि नोटबंदी ने टेरर फंडिंग पर भी रोक लगाई. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के एक साल पूरे होने के मौके पर कल भाजपा कालाधन विरोधी दिवस मनाएगी. इस मौके पर नोटबंदी के फायदे बताए जाएंगे.

वित्त मंत्री जेटली ने कहा कि जिस तरह से कैश का इस्तेमाल हो रहा था, इसके लिए नोटबंदी जरूरी थी, देश के हालात को बदलना जरूरी था. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से ज्यादा लोग टैक्स के दायरे में आए.

जेटली ने कहा कि नैतिकता के मामले में भाजपा और कांग्रेस बिल्कुल अलग-अलग हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का मकसद परिवार सेवा, जबकि भाजपा का देश सेवा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में बहुत भ्रष्टाचार और घोटाले हुए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 10 सालों के शासनकाल में कुछ नहीं किया.

जेटली ने कहा कि नोटबंदी से दबा हुआ कैश बैंकों में आया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नोटबंदी का विरोध किया और इसे लूट बताया.

अरुण जेटली ने कहा कि अर्थव्यवस्था में कैश कम होने से भ्रष्टाचार कम होगा.