राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री से पहले गहलोत और पायलट गुट के बीच चल रही बयानबाजी की गर्मी को केसी वेणुगोपाल जरूर ठंडा करने में कामयाब रहे. वेणुगोपाल ने दोनों नेताओं का हाथ उठाकर एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गहलोत और पायलट के बीच की अनबन सुलझी नहीं है. दोनों नेताओं के बीच मतभेद अब भी बरकरार है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कांग्रेस आलाकमान पर उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का दबाव बना रहे हैं. पूर्व में उन्हें महासचिव पद की पेशकश की गई थी, जिसके लिए वह तैयार नहीं थे. पायलट के करीबी नेताओं का दावा है कि पिछले एक साल में उन्हें सीएम बनाने का वादा किया गया था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सचिन ने एक-दो माध्यमों से गांधी परिवार तक यह संदेश पहुंचा दिया है. अगर उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो वे पार्टी छोड़ भी सकते हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या पायलट बीजेपी में शामिल होते हैं या बीजेपी उन्हें पार्टी में शामिल करेगी?
सूत्रों ने क्या बताया ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमाचल और गुजरात चुनाव के नतीजों का सीधा असर राजस्थान को लेकर आए फैसले पर पड़ेगा. अगर कांग्रेस हिमाचल में जीतती है और गुजरात में अच्छा प्रदर्शन करती है तो राजस्थान में बीच का रास्ता निकालने की कोशिश हो सकती है.
इस फॉर्मूले के तहत गहलोत की जगह किसी और को मुख्यमंत्री और पायलट को महासचिव बनाने पर फैसला लिया जा सकता है. हालांकि, फिर भी यह देखना होगा कि सचिन सीएम से कम के लिए राजी होते हैं या नहीं?
- Big Breaking: कांग्रेस विधायक और उसकी पत्नी को दो साल की कठोर कारावास,10-10 हजार जुर्माना भी लगाया
- राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस: खराब सड़क और डस्ट मैनेजमेंट नहीं होने की वजह से ग्वालियर की हवा हो रही है खराब, AQI खतरे के निशान के ऊपर पहुंचा
- कहर बनकर टूटा बिजली का तार: 12 साल के मासूम की मौत, एक घायल, परिजनों ने कंपनी पर लगाए आरोप
- छुई खदान में मजदूरों की मौत पर सीएम भूपेश ने जताया दुख, परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा
- मौत देके भी जीत गया निको स्टील प्लांट ! बड़ी फैक्ट्री से हार गया बेबस परिवार, आंखों में आंसू और कंधे पर लाश लेकर निकले परिजन, भूखे-प्यासे मांगते रहे मुआवजा…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक