स्पोर्ट्स डेस्क- भारत में कोरोना वायरस अभी काबू में नहीं आ रहा है ये लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसे देखते हुए देश में एक बार फिर से लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। ऐसे में आईपीएल को भी अब अनिश्चितकालीन के लिए टाल दिया गया है, जिसके बाद अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई आईपीएल को एशिया कप रद्द होने पर सितंबर या फिर नवंबर-दिसंबर के बीच कराने पर विचार कर रही है।

 

लेकिन इन सभी कयासों को दरकिनार करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण एशिया कप को रद्द नहीं किया जाएगा। ये टूर्नामेंट दुबई में सितंबर में होना है और इसकी मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। पीसीबी अध्यक्ष ने कहा एशिया कप भारत-पाकिस्तान का मुद्दा नहीं है, इसे आईपीएल के लिए जगह बनाने रद्द नहीं किया जाएगा।

 

पीसीबी ने एक पोडकास्ट वीडियो जारी किया था इसमें एहसान मनी ने कहा मैंने इन सभी अटकलों के बारे में पढ़ा और सुना भी है, लेकिन अभी ये याद रखना होगा कि एशिया कप का होना या नहीं होना भारत-पाकिस्तान का मुद्दा नहीं है। इस टूर्नामेंट से और भी कई सारे देश जुड़े हुए हैं। पहले एशिया कप पाकिस्तान में होने वाला था लेकिन भारत के ऐतराज के बाद इसे दुबई शिफ्ट किया गया।