कोलकाता। पश्चिम बंगाल और असम में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर 171 प्रत्याशी मैदान पर है. वहीं असम की 39 सीटों पर 345 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. आज बंगाल के नंदीग्राम सीट के लिए वोटिंग हो रही है, जिस पर सभी की नजह है. यहां ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच कड़ा मुकाबला है. नंदीग्राम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

 नंदीग्राम से बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी सुबह वोट डालने पहुंचे. शुभेंदु अधिकारी मोटर साइकिल से वोट डालने पोलिंग बूथ नंबर 76 पर पहुंचे. बीजेपी नेता ने सुबह करीब पौने 8 बजे अपना मतदान किया.

इसे भी पढ़ें: CORONA BREAKING: छग में अबतक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, 28 लोगों की मौत, इतने हजार मिले नए मरीज

इधर, टीएमसी ने आरोप लगाया है कि कई जगहों पर उनके समर्थकों को वोट नहीं डाले दिया जा रहा है.  मेदिनीपुर, साउथ 24 परगना में टीएमसी का आरोप है कि उनके लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है.

नंदीग्राम में धारा-144 लागू

पश्चिम बंगाल के चुनावी महासंग्राम में हॉटसीट नंदीग्राम में हालात न बिगड़े, इसके लिए एहतियातन धारा-144 भी लागू की गई है. नंदीग्राम से सटी सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. यहां सेंट्रल फोर्स की 22 कंपनियों को तैनात किया गया है. एक कंपनी में 100 जवान होते हैं यानी, 2 हजार से ज्यादा जवान लगाए गए हैं.

असम में 39 सीटों पर वोटिंग

असम में आज दूसरे चरण की 39 सीटों पर वोटिंग किया जा रहा है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो  गया. 39 सीटों पर 345 उम्मीदवार किस्मत अजमा रहे हैं. असम में बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए और कांग्रेस गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. कांग्रेस ने 5 साल बाद फिर से जीत हासिल करने के लिए बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट, ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट और लेफ्ट पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. वहीं बीजेपी असम गणपरिषद के साथ मैदान में है.

Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें राजधानी 

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें