कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक सहायक शिक्षक 27 कॉलेजों के मालिक होने के साथ ही करोड़ों की सम्पत्ति का मालिक निकला. आय से अधिक संपत्ति की एक गोपनीय शिकायत की जांच के बाद EOW ने सहायक शिक्षक प्रशांत परमार के सत्यम टावर स्तिथ घर के साथ ही शेष आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर रेड मारी. जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज EOW की हाथ लगे है. EOW की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही.

‘होमोसेक्सुअल’ बयान पर अग्निहोत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज: दिग्विजय ने संग्रहालय बनाने का किया विरोध, डायरेक्टर विवेक ने किया पलटवार, कहा- आप कुछ नहीं कर पाए, तो ईर्ष्या क्यों ?

दरअसल 2006 से सहायक शिक्षक की नौकरी कर रहे प्रशान्त परमार आज 24 D.ed, 3 B.ed कॉलेज और 3 नर्सिंग कॉलेज का मालिक निकला है. ग्वालियर में प्रशांत के 2 मकान और चार दफ्तर होने की जानकारी लगी है. इसके साथ ही जमीन, बैंक एकाउंट्स और लॉकर के दस्तावेज भी मिले है. प्रशांत मूलतः राजस्थान के बाड़ी का रहने वाला है. उसका यह नेटवर्क झारखंड तक फैला होना पाया गया है.

MP के दो जिले में EOW का छापा: सचिव के घर से 4 लाख कैश और 5 लाख के जेवरात समेत कई सामान जब्त, सहायक शिक्षक के पास भी बेनामी संपत्ति

इस कार्रवाई के बीच EOW को कई स्टाम सील भी बरामद हुई है, जो कई शासकीय दफ्तरों के साथ ही अधिकारियों की मिली है. ऐसे में सम्भवना है कि आरोपी सहायक शिक्षक प्रशांत परमार उन फर्जी स्टाम्प सील के जरिये यह काला खेल संचालित कर रहा होगा. फिलहाल EOW की कार्रवाई जारी है. अधिकारियों के अनुसार पूरी जांच के बाद 5 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति का खुलासा हो सकता है.

हिजाब को लेकर एमपी में फिर बवाल: इस विश्वविद्यालय में छात्रा ने पढ़ी हिजाब में जुमे की नमाज, वीडियो वायरल, इधर इंदौर में गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल पर FIR

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus