बिलासपुर। भाजपा सांसद अरुण साव ने अपनी सांसद निधि को बांटने का अधिकार पार्टी को दिया है. विधायक शैलेष पांडेय ने सांसद के इस कदम पर आपत्ति जताते हुए इसे जनता के साथ अन्याय बताया है.

विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि सांसद और विधायक निधि जनता के और क्षेत्र के विकास के लिए दी जाती है. यह पार्टी को देने के लिए नहीं होता है. यह कोई पार्टी फंड नहीं है, जैसा कि सांसद समझ रहे हैं. यदि जनता ने उनको सांसद बनाया है, तो पूरी जनता का उन पर अधिकार है, वे पूरी जनता के सांसद हैं. पार्टी को सांसद निधि बांटने का अधिकार देकर सांसद ने जनता के साथ अन्याय किया है.

शराब से जुड़े मामलों में जेल में बंद आदिवासियों को छोड़े जाने के फैसले पर रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने यह पहले ही कर दिया था. डेढ़ लाख ऐसे मामलों में जेलों में बंद आदिवासियों के जुर्माने को सरकारी खजाने से भरा था