रायपुर। नौ ग्रहों में राजकुमार की उपाधि बुध देव को मिली है. बुध ग्रह 13 नवंबर को 9.13 मिनट पर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर गए है. बुध का ये राशि परिवर्तन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ होगा.

पं. अशोक शर्मा के अनुसार, बुध तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे. दो दिन पहले 11 नवंबर को राशि परिवर्तन कर शुक्र देव भी इसी राशि में विराजमान है, वे 5 दिसंबर तक वृश्चिक राशि में रहेंगे. 16 नवंबर को सूर्य देव भी वृश्चिक राशि में शाम 7 बजकर 15 मिनट पर प्रवेश करेंगे. तीन ग्रहों का शुभ प्रभाव कॅरियर, शिक्षा, धन संचय जैसी सारी सुख सुविधा देने वाला है.

ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क, चतुरता, संवाद और संचार का कारक ग्रह माना जाता है. ये वाणी और व्यापार का प्रतिनिधित्व करते हैं. धार्मिक मान्यता है कि बुध ग्रह जिस जातक की कुंडली में मजबूत स्थिति में होते हैं. उन्हें इनकी कृपा से कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होती है. ऐसे मेें वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ये समय बेहद शुभ होगा. इन्हें व्यापार में अ’छा लाभ होगा. प्रतियोगी स्टूडेंट्स के लिए यह समय लाभकारी होगा. परिवार में खुशियां बनी रहेगी.

इसके साथ ही वृश्चिक राशि वाले आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे. नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे. कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा. घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं. धन की स्थिति में सुधार होगा. आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. नौकरी और व्यापार के लिए समय शुभ कहा जा सकता है. परिवार के सदस्यों का सहयोग रहेगा. मित्रों के साथ समय व्यतीत करेंगे. शिक्ष के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए ये समय किसी वरदान से कम नहीं कहा जा सकता है. हर जगह से लाभ होने की उम्मीद है.

पढ़िए ताजातरीन खबरें

इसे भी पढ़ें :