Atal Bihari Vajpayee Jayanti: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी की आज 98वीं जन्म जयंती है, जिसे बीजेपी गुड गवर्नेंस डे के रूप में पूरे देश में भी मना रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ की राजनीति में सियासी बयानबाजी का दौर चल रहा है. CM भूपेश बघेल ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को लेकर BJP को घेरा है.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बीजेपी द्वारा कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं किए जाने पर सीएम बघेल ने कहा कि बड़ी गंभीर बात है. बीजेपी वाले लगातार कहते हैं कि अटल जी ने छत्तीसगढ़ बनाया. भारतीय जनता पार्टी के लोग भी उन्हें ही भूल गए. मुझे लगता है कि ऊपर से इंस्ट्रक्शन मिला होगा.

अटल बिहारी वाजपेयी कौन थे ?
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. वे तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने. वह 1996 में पहली बार और 1998-99 में दूसरी बार प्रधानमंत्री बने. 13 अक्टूबर 1999 को वे तीसरी बार प्रधानमंत्री बने.

अटल बिहारी वाजपेयी संयुक्त राष्ट्र संघ को हिंदी में संबोधित करने वाले पहले नेता थे. उन्हें हिन्दी से बहुत प्रेम था. उन्हें 27 मार्च 2015 को ‘भारत रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 16 अगस्त 2018 को उनका निधन हो गया.

अटल बिहारी वाजपेयी एक जीवंत राजनीतिज्ञ, एक सज्जन कवि, एक परोपकारी, एक सौम्य हिंदुत्व के रूप में जाने जाते थे. हिंदुत्व की ओर झुकाव के बावजूद, वाजपेयी ने हमेशा धर्मनिरपेक्षता का समर्थन किया. इसलिए उन्हें ‘राइट मैन इन रांग पार्टी’ कहा जाता था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus