Tata ग्रुप के तन‍िष्‍क ज्‍वैलरी ब्रांड ने ग्राहकों की सुव‍िधा के ल‍िए Gold Coin ATM शुरू क‍िया है. इस एटीएम से 1 और 2 ग्राम के 24 कैरेट गोल्ड के स‍िक्‍के ल‍िए जा सकते हैं. अभी तक आप ATM में कार्ड डालते थे और पैसे निकालते थे पर अब इस ATM में Gold Coin निकाल सकते है. इस गोल्‍ड कॉइन एटीएम के शुरू होने के बाद सोने के स‍िक्‍के लेने के इच्‍छुक लोगों के ल‍िए सबसे ज्‍यादा फायदा हुआ है.

कंपनी की तरफ दी गई जानकारी में बताया गया है क‍ि ‘तनिष्क गोल्ड कॉइन एटीएम’ बैंक एटीएम की तरह काम करता है. ग्राहक की तरफ से गोल्‍ड कॉइन का स‍िलेक्‍शन करने पर मशीन की तरफ से पैसे के बारे में जानकारी दी जाती है और पेमेंट का ऑप्‍शन म‍िलता है. पेमेंट होने पर यह मशीन पैक्‍ड गोल्ड कॉइन को बाहर निकाल देता है.

त्यौहारों के समय में गोल्ड शॉप में बहुत भीड़ होती है, कॉइन लेने जाओ तो लाइन लगना पड़ता है घंटों इंतजार बाद कॉइन मिल पाता है इसलिए ये एटीएम आपके लिए जरुरी है अभी ये Gold Coin ATM तनिष्क के चुन‍िंदा 21 ज्‍वैलरी शोरूम में लगाया गया है.

कंपनी की तरफ से प‍िछले द‍िनों दी गई जानकारी के अनुसार गोल्‍ड कॉइन एटीएम से 25 लाख रुपये के सोने के सिक्के बुक हो चुके हैं. यह गोल्ड डिस्पेंसिंग मशीन क‍िसी बैंक एटीएम की तरह ही काम करता है.यद‍ि आप सोने का सिक्का खरीदना चाहते है तो शॉप में जाने की जरुरत नही पड़ेगी इस ATM के इस्तेमाल से आप बहुत कम समय, 24 कैरेट गोल्ड कॉइन खरीद पाएंगे.

Also Read – 55 की उम्र में शुरु किया बिजनेस, एक महीने में 1.5 लाख का टर्न ओवर… ये है 10वीं पास शकुंतलाबेन की पूरी कहानी…