बिलासपुर -बिलासपुर के लिंगियाडीह इलाके में रहने वाले प्रेस फोटोग्राफर गोपी डे के घर पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया और गोपी डे के घर में तोड़फोड़ करते हुए उनके परिजनों के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट से गोपी डे के पुत्र सुदीप डे को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उन्हें सिम्स में दाखिल कराया गया है । इस घटना को अंजाम देने वाले तीन पड़ोसियों के खिलाफ सरकंडा थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है।

सरकंडा पुलिस के मुताबिक यह घटना बुधवार रात 8:00 बजे के आसपास की है जब प्रेस फोटोग्राफर गोपी डे के पड़ोसियों ने उस पर कोरोना वायरस फैलाने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज शुरू की और फिर वाद विवाद के इसी क्रम में पड़ोसियों ने गोपी डे के घर पर हमला कर तोड़फोड़ की और उनके परिजनों के साथ मारपीट की। इस घटना में गोपी डे के परिजनों को चोट आई है और उनके पुत्र सुदीप डे को सिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल 3 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

इस घटना के बाद बिलासपुर के पत्रकार जगत में रोष व्याप्त हो गया है । बिलासपुर प्रेस क्लब के सदस्यों ने आज पत्रकारों और उनके परिजनों की सुरक्षा की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन सौंपा ।प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलक राज सलूजा ने मांग की कि लॉक डाउन के इन कठिन परिस्थितियों में कोरोना योद्धा की तरह पत्रकार भी दिन रात काम कर रहे हैं,इसलिए उनके और उनके परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक कदम उठाए जाएं। पुलिस के आला अधिकारियों ने पत्रकारों को आश्वस्त किया है कि पत्रकार और उनके परिजनों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।