सावधान ! अगर आप बाजार में चमकते और साफ सुथरे फल को देखकर खरीदने की लालसा रखते हैं, तो सावधान हो जाइए. चमकदार फल आपके सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं. फल को ताजा दिखाने के लिए उसके ऊपर फफूंदनाशी की लेप चढ़ाई जा रही है.

सेब की फसल तय मौसम में आती है. हालांकि ये सालभर बाजार में उपलब्ध रहते हैं. कारण, विशेष परत चढ़ाकर और कोल्ड स्टोरेज में रखकर इन्हें तरोताजा बनाए रखा जाता है.

सेब पर चढ़ी मोम की परत नहीं है गैर-कानूनी, 100 साल पहले शुरू हो चुकी थी  तकनीक

हाल ही में दिल्ली यूनिवर्सिटी और कनाडा की मेकमास्टर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने उत्तर भारत के इलाकों से ऐसे सेब के सैंपल लिए, जिन्हें बेंचे जाने से पहले स्टोर किया गया था. इसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

Le nouveau concept de cirage Xeda

शोधकर्ताओं के मुताबिक, बाजार में बिकने वाले सेब में से 13% पर कैंडिडा ऑरिस नामक फंगस (फफूंद) मिला है. दरअसल, सेब को ताजा बनाए रखने के लिए फफूंदनाशक का इस्तेमाल होता है. इससे ऐसे घातक बग को पनपने का मौका मिलता है, जिस पर कोई दवा भी असर नहीं करती.

La cire sur les pommes: toxique? - YouTube

शोध में हुई पुष्टि
दिल्ली और कनाडा की मेकमास्टर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस बात की पुष्टि कि बाजार में बिकने वाले सेब पर कैंडिडा ऑरिस नामक फफूंद लगा होता है. शोध के मुताबिक सेब को ताजा रखने के लिए फफूंद नाशक दवाई की एक परत चढ़ाई जाती है, जिससे लंबे समय तक सेब चमकदार और ताजा दिखाई देता है. सिर्फ सेब ही नहीं कई फलों में इसका इस्तेमाल होने जाने लगा है.

موم طبیعی بر روی سیب درختی - محصولات ارگانیک آبگینه - محصولات ارگانیک و  سالم آبگینه - آبگینه - Abgineh Organic

इसके सेवन से कान और रक्त नलिकाओं में फैल जाएगा संक्रमण

अगर आप गलती से भी सेब या किसी भी फल में लगे दवाई को बिना हटाए खाते हैं, तो इसका सीधा असर आपके कान में हो सकता है या फिर रक्त नलिकाओं में इसका सक्रंमण फैलते देर नहीं लगेगा. शोध रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि सक्रंमण फैल जाने के बाद एंटीफंगल दवाएं भी काम नहीं करती.

जानिए आप क्या कर सकते हैं ?

  • फल अगर ज्यादा चमक रहा है तो उसे हल्के गर्म पानी से धोकर खाएं
  • फल को बिना धोए कभी न खाएं
  • संभव हो तो पानी में सिरका मिलाकर भी फल धो सकते हैं.
  • अच्छे साफ कपड़े से रगड़कर पोछने से भी दवाई का लेप निकल जाता है.

जापानी महिला में हुई थी कैंडिडा ऑरिस की पुष्टि

कैंडिडा ऑरिस की पहचान 2009 में जापान की एक महिला में हुई थी. उसके बाद से यह भारत समेत कई देश कनाडा, दक्षिण अफ्रिका, स्पेन, नार्वे और जर्मनी में मिल चुका है.