हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी अहिल्या बाई होलकर चोइथराम मंडी दो महीने के बाद मंगलवार से शुरू हो गई है, लेकिन शासन ने केवल प्याज की नीलामी का काम शुरू करने की अनुमति दी है. मंगलवार को मंडी खुलते ही बड़ी संख्या में व्यापारी और किसान मंडी में पहुंचे और नीलामी शुरू की गई. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियाँ भी उडी.
बता दें कि कोरोना कर्फ्यू के बाद मंडी मंगलवार को खुल गई है. इस दौरान मंडी में पहुंचे लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए और न ही मास्क पहने भी नजर आए. हालांकि बाद में मौके पर कलेक्टर मनीष सिंह ने दौरा किया और मंडी प्रबंधन को टीकाकरण शिविर लगवाकर शत-प्रतिशत टीकाकारण कराने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें ः इंदौर नारकोटिक्स विंग की बड़ी कार्रवाई, 50 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार
प्रशासन के ने ये भी नियम लागू किया है कि मंडी में माल नीलामी में उन्हीं किसानों और व्यापारियों को एंट्री दी जाएगी, जो अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाएगा. जानकारी के मुताबिक मंडी का व्यापार बंद होने से हर दिन करीब 10 करोड़ रुपए के व्यापार का नुकसान भी हो रहा था. मंगलवार 30 से 40 गाड़ी की आवक हुई है और अब इस सप्ताह 70 से 80 गाड़ियों की आवक होगी. यानी 50 से 60 हजार बोरा प्याज मिल सकेगा. साथ ही यूपी, बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र व अन्य प्रदेशों की मंडिया में भी प्याज निर्यात किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें ः विधायक नारायण त्रिपाठी ने किया बड़ा एलान, शत प्रतिशत वैक्सीनेशन होने पर नगर पालिका को देंगे 25 लाख रुपए
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक