नासिर बेलिम, उज्जैन। बीजेपी नेता शंकर अहिरवार और अजा मोर्चे के कार्यकारी समिति के सदस्य के सनसनी खेज छह ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो में पोहा फैक्ट्री व्यापारी के परिवार की महिला से बात करने के दौरान उज्जैन जज, एसपी, एडिशनल एसपी,कलेक्टर सहित बीजेपी के प्रदेश मीडीया प्रभारी तक का उल्लेख है। ऑडियो में जज, एसपी और डीएम तक को सेट करने का दावा है। ऑडियो में महिला के माध्यम से व्यापारियों को फंसाने की साजिश रचने वाले ब्लैक मेलर पत्रकारों की भी चर्चा है। वहीं भाजपा नेता ने ऑडियो में अपनी ही पार्टी के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए है।

ऑडियो में बीजेपी नेता शंकर अहिरवार व्यापारी के परिवार की महिला नीतू शर्मा से बात करते हुए सुना जा सकता है। हालांकि Lalluram.Com वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

वहीं मामले में पोहा फैक्ट्री के परिवार वालों ने बीजेपी नेता पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। वहीं फैक्ट्री के परिवार वालों ने कहा कि बीजेपी नेता पहले हमारी और से समझौते की बात करता रहा। जब उसे मुँह मांगी राशि नहीं मिली तो उसने पीड़ित महिला के पक्ष में रविवार को प्रेस कांफ्रेंस लेकर बंटी बिंदल को गिरप्तार करने की मांग कर डाली।

इसे भी पढ़ेः अजब एमपी के गजब मंत्रीः प्रदेश बिजली संकट से जूझ रहा, ऊर्जा मंत्री सड़क पर घुमा रहे भैंस, देखिए वीडियो

दरअसल सोमवार को शहर की एक होटल में बंटी बिंदल के परिवार के सदस्यों ने  बीजेपी नेता शंकर अहिरवार पर आरोप लगाया की अहिरवार पुरे मामले में हमें गुमराह करता रहा और लगातार 25 लाख रुपए में लेनदेन कर पीड़ित महिला से समझौता करने का  दबाव बनाता रहा।जब हमने देने मे असमर्थता जताई तो उसने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पीड़ित महिला के पक्ष में बोलना शुरू कर दिया। आरोपी बंटी बिंदल को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगा।

इसे भी पढ़ेः शर्मनाकः इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा परिवार, डॉक्टर करते रहे रेफर पर रेफर और कुपोषित आदिवासी बच्ची की हुई मौत 

राजनैतिक फायदा उठाकर कर रहा ब्लैकमेल 
बिंदल के परिवार ने आरोप लगाया की अहिरवार अपनी राजनैतिक कद का फायदा उठाकर पहले हमारे परिवार की परिचित महिला के माध्यम से फरियादी से समझौते के बदले राशि की मांग करता रहा। इस बीच उसने कई बार उज्जैन एसपी , एडिशनल एसपी सहित महिला थाने की टीआई का भी जिक्र किया। यही नहीं अहिरवार ने जज के बारे में भी अनर्गल टिपण्णी की।  आरोपी बंटी बिंदल की पत्नी रजनी  ने कहा की शुरू मे हमसे 5 लाख रुपए की मांग की जा रही थी, जिसमें समझौता कराने के लिए कई बार फोन किये गए थे। नहीं मानने पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर अब 25 लाख मांगे जा रहे है.इस सबंध मे उन्होने आडियो वीडियो भी प्रस्तुत किए।

इसे भी पढ़ेः राजधानी में गैंगरेपः दोस्त ने ही तीन लोगों के साथ मिलकर किया रेप, फोन पर हुई दोस्ती के बाद युवक से मिलने पहुंची थी युवती

ये है बीजेपी नेता  शंकर अहिरवार और बिंदल के परिवार के बिच का सनसनी खेज ऑडियो के अंश। …… हालांकि इस ऑडियो की हम पुष्टि नहीं करते है- 
शंकर अहिरवार- कोर्ट का कोई मालिक नहीं जज को कब क्या मूड में आ जाए , जज तो पागल होते हैं, उन्हें तो अहम रहता है, उनका तो लक्ष्य रहता है मैंने इतने साल में इतनी सजा सुनाई और इतने माफ किए।
-पत्रकार को इनके खिलाफ कर देंगे, दलित समाज का होने के बाद भी अहिरवार समाज को बदनाम करने लगा
– टीआई  को सेट करने और कलेक्टर से बोलकर पट्ट दिलवाना की बात कही । बीजेपी के संभागीय कार्यालय में महिला को बुलाने की बात भी कही
-पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस भी मिली हुई है, महिला के खिलाफ पेपरों छपवा देंगे
-पूरे प्रदेश में मुझे जानते है । एसपी बाहर नही है मुझसे सेट करवा दूंगा ।
-चार पत्रकार रिंकू मालवीय और अजय आदी को भी देना पड़ेगा । टुकड़े डालकर चारो पत्रकार को बिठवा दूंगा
-प्रेस क्लब के 300 मेंबर मुझ से जुड़े है, पत्रकारों को उठवाकर ऑफिस बुलवा लूंगा  इतनी ताकत तो रखता हूं कि टुकड़े फेक देंगे इनको तो कोई बोलेगा नही ।
– महिला थाने की टीआई रेखा को भी देना पड़ेगा ,नियत खराब रहती है इन लोगो की
-गायरेंटी से दो दिन में शार्ट आऊट करवा दूंगा ।
-इस बिच ऑडियो में महिला काउंसलर को  25 हजार देने की बात भी कही गयी है
-बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह ने खेल बिगाड़ दिया है
-मेडम को एक लाख दे देंगे

इसे भी पढ़ेः आस्था या अंधविश्वास! महिला ने जीभ काटकर मां शारदा के चरणों में अर्पित की, परिजन अस्पताल ले जाने की जगह करते रहे भजन-कीर्तन

पूरे मामले में व्यापारी को फंसाया गयाः लोहा व्यापारी एसोसिएशन
लोहा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा की पूरे मामले में बंटी बिंदल को फंसाया गया है।  महिला के साथ कुछ कथित पत्रकार मिले हुए हैं। उनके खिलाफ हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अब तक उन पर मामला दर्ज नहीं हो सका है। वहीं अहिरवार को 15 हजार रुपये भी दिए।

इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: जनसुनवाई में कलेक्टर के सामने ग्रामीण ने खाया जहर, जानिए क्या है पूरा मामला

जांच के आधार पर आगे होगी कार्रवाई
मामले में उज्जैन एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया की पहले ही इस मामले में बंटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। ब मामला कोर्ट में है।  साथ ही बिंदल परिवार की और से की गईशिकायत सीएसपी को सौंपी गई है। जो भी जांच में आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ेः शराबबंदी पर उमा भारती का बड़ा बयान, बोली- अगले साल जनवरी से तेज करुंगी अभियान

बाहर हूं, ऑडियो के बारे में कुछ नहीं कह सकता
अपने ऊपर लगे आरोपों पर बीजेपी नेता शंकर अहिरवार ने कहा कि मैं फिलहाल बाहर हूं।जब आऊंगा तब ऑडियो सुनकर ही बता पाऊंगा।  इस मामले में मेरी बात भोपाल निवासी नीतू से चल रही थी।उसी का फोन आया था की आपका समाज में अच्छा वर्चस्व है तो हमारी मदद कीजिये। समाज की महिला के साथ अन्याय हुआ है।इसलिए मैंने महिला की और से कल बात रखी थी। वायरल  ऑडियो के बारे में कुछ नहीं कह सकता।

इसे भी पढ़ेः VIDEO: जब टीआई साहब बने गवैया, माता रानी के गाए भजन, आप भी सुनिए ये जसगीत

अभी बाहर हूं, उज्जैन आकर ही बता पाऊंगा 
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा की मैंने बंटी बिंदल के परिवार को गृह मंत्री से मिलवाया था।शायद इसीलिए अहिरवार मुझे कह रहे है कि मैंने खेल बिगाड़ दिया। फिलहाल में चुनाव कार्यक्रम में ओम्कारेश्वर में हूं।उज्जैन आकर ही बता पाऊंगा।

इसे भी पढ़ेः  बड़ी लापरवाहीः जिला अस्पताल के स्टोर में रखी लाखों रुपए की दवाइयां भीगने से हुईं खराब

जानिए ये है पूरा मामला 
थाना नागझिरी अंतर्गत उद्योगपुरी में बंटी  बिंदल  ने पानी पोहा फैक्ट्री में काम करने वाले मजदुर को फैक्ट्री में ही एक कमरा दे रखा था।  पति की मौत के बाद महिला इस घर में  रहने लगी कई बार कमरा खाली करने को लेकर महिला के साथ बंटी का विवाद भी हुआ इस बिच  5 सीत. को रात 11 बजे के लगभग महिला ने पुलिस को काल करके बंटी बिंदल की पोहा फैक्ट्री में बुलाय और अपने अपहरण होने की जानकरी दी।  पुलिस को महिला बंधी हुई हालत में फैक्ट्री के अंदर मिली थी। अगले ही दिन पुलिस ने 35 हजार में महिला और फैक्ट्री संचालक के बिच समझौता करवाकर दिया।  इसके बाद भी महिला ने बंटी बिंदल के खिलाफ अपहरण ,और बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई और कोर्ट में धारा 164 में बयान दर्ज करा दिए।