स्पोर्ट्स डेस्क-  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में 3 दिन का खेल खत्म हो चुका है लेकिन सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मतलब शनिवार को टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी का मामला भी सामने आ गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक दर्शक ने टीम इंडिया के दो खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के खिलाफ अभद्र और नस्लीय कमेंट किया है, बीसीसीआई ने इसकी शिकायत मैच रेफरी डेविड बून से भी कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैच के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ नशे में धुत एक दर्शक के कथित रूप से दुर्व्यवहार के बाद आईसीसी मैच रेफरी डेविड बून के पास शिकायत की गई है।

बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार सिराज को सिडनी क्रिकेट मैदान के स्टैंड में उपस्थित नशे में धुत एक दर्शक ने मंकी कहा है, बोर्ड के एक सूत्र की मानें तो बीसीसीआई ने अपने दो खिलाड़ियों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज से नशे में धुत एक व्यक्ति के दुर्व्यवहार के बाद आईसीसी मैच रेफरी के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज की है ।

जिसके बाद एक बार फिर से मामला गर्मा गया है, गौरतलब है कि इसी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में साल 2007 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी तब हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स की झड़प हो गई थी तब भी मैदान सिडनी का ही था जहां कंगारू खिलाड़ी साइमंड्स का आरोप था कि उन्हें मंकी कहा गया,  इस घटना को मंकी गेट कहा जाता है और अब एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर नस्ली टिप्पणी हुई है जिसे लेकर एक बार फिर से मामला गरमा गया है।