दिल्ली। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में आज से रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ऑटो एक्सपो 2020 की शुरुआत हो गई। इसमें दुनियाभर की कंपनियां अपनी कार और बाइक्स पेश करेंगी।
खास बात ये है कि भारत में होने वाला आटो एक्सपो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑटो शो है। इस शो को दो दिन तक चलने वाले मीडिया इवेंट के बाद आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। शो की खास आकर्षण मारूति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक-कार फ्यूचरो ई रही। जिसकी झलक शो के पहले दिन देखने को मिली।
खास बात ये है कि इस बार एक्सपो में फोर्ड, बीएमडब्ल्यू, टोयोटा, ऑडी, जीप, वॉल्वो, लेक्सस और होंडा जैसी बड़ी कंपनियां नहीं पहुंची हैं। शो में आकर्षण इस बार चीन से ग्रेट वॉल मोटर्स और एमजी जैसी कंपनियां होंगी जो कि पहली बार इस शो में भाग लेने आ रही हैं।