दिल्ली. टीवी की दिग्गज अदाकारा Surekha Sikri का निधन हो गया है. 75 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. उनके मैनेजर ने बताया है कि उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है. वहीं, अब ‘बालिका वधू’ में नजर आ चुकी अविका गौर ने सुरेखा सिकरी के निधन पर दुख जताया है.

अविका गौर ने बालिका वधू में ‘आनंदी’ की भूमिका निभाई थी. अविका गौर ने सुरेखा सिकरी के साथ काम किए अपने अनुभव को भी याद किया. अविका गौर ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया है.

इसे भी पढ़ें- मिमी के लिए Kriti Sanon ने बढ़ाया 15 किलो वजन, इंस्टाग्राम के जरिए बताया राज …

अविका गौर कहती है, ‘मेरी मार्गदर्शक सुरेखा सिकरी जी के निधन से मैं दुखी हूं. वह एक अच्छी अभिनेत्री और महान थी. उन्होंने कई लोगों को प्रेरित किया है और उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. सुरेखा मैम एक प्रेरणा स्थल है. उन्होंने हमेशा अच्छे से काम किया. मैं उनके बारे में क्या कहूं, सुरेखा जी ने हमेशा मार्गदर्शन किया है. उन्होंने बताया कि चीजों को कैसे किया जाता है. वह हम सभी के लिए प्रेरणा की स्रोत हैं. हम उनके जैसा बनना चाहते हैं. उन्होंने हमें बहुत प्यार दिया है. उनके जैसी कोई औरत नहीं होगी.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

अविका गौर आगे कहती है, ‘मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मैं अपनी यात्रा उनके साथ शुरू कर पाई हूं. उनका आशीर्वाद मुझपर हमेशा था. वह मुझे हमेशा सहायता करती थी. उनके कारण मैंने जमीन पर रहना सीखा. सेट पर उन्होंने मुझे ऐसा कभी महसूस नहीं कराया कि मैं एक अनुभवी कलाकार के साथ काम कर रही हूं. उन्होंने मेरी बहुत सहायता की उन्होंने मुझे बताया है कि हर दिन हर भूमिका को 100% देना चाहिए. उनकी तरह काम करना बहुत बड़ी बात है.’

इसे भी पढ़ें- Surekha Sikri Death : नहीं रहीं “दादी सा”, 75 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

अविका गौर आगे कहती है, ‘आज मेरे लिए दुख का दिन है, मेरे सुरेखा जी के साथ कुछ यादगार पल है. वह एक अच्छी महिला थी, उनके जितना उत्साह किसी महिला में नहीं था. वह हमारी बहुत मदद करती थी, वह मेरी पसंदीदा है. मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं.’ सुरेखा सिकरी के निधन से बॉलीवुड और टीवी जगत में शोक की लहर छा गई हैl कई कलाकारों ने उनके निधन पर दुख जताया है.