रायपुर. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कृषिमंत्री बृजमोहन अग्रवाल कुछ सीखाने के अंदाज़ में कह बैठे कि कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव के 168 बिंदुओं में से एक भी बिंदु ऐसा नहीं है जिसे आरोप कहा जाये. उन्होंने कहा कि जब हम आरोप पत्र लाते थे तो हर किसी की नजर रहती थी. लोग देखते थे कि किस नेता की कुर्सी जाएगी. लेकिन ये अविश्वास प्रस्ताव ऐसा विभाग है, जिसमें एक चींटी भी नहीं मरेगी.

उन्होंने नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव पर हमला करते हुए कहा कि टी एस सिंहदेव कभी-कभी कहते हैं डॉ रमन सिंह उनके बड़े भाई है. इसके झुठलाने के लिए ही उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव लाया है. हमें लगा था कि नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव जो अविश्वास प्रस्ताव सरकार को कटघरे में खड़ा करेगा, लेकिन जब इसे देखा तो लगा इसमें कोई तथ्य नहीं है. 

उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि क्या इसलिए अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया कि बजट सात हजार करोड़ से सत्तर हजार करोड़ हो गया. 9 नए जिले बन गए, मेडिकल कॉलेज दो होते थे आज दस हो गए हैं. तहसील बढ़ गए. आईआईटी, आईआईएम, लॉ यूनिवर्सिटी, आईआईआईटी, एम्स खुल गया. लाईवलीहुड कॉलेज खुल गया. किसलिए अविश्वास प्रस्ताव इसका क्या औचित्य है. विपक्ष को तो सरकार का समर्थन करना चाहिए. 

‎अरुण वोरा के आंकड़ों की बाज़ीगरी करने के आरोप पर बृजमोहन ने कहा कि मैं बाजीगर पहले से ही था. आप मानो या ना मानो. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जैसे हम दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. वैसे ही मैं कहता हूं अविश्वास प्रस्ताव दुर्गति भवः. इस दौरान सौदान सिंह भी विधानसभा में नज़र आए. 

 

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि अफसर लेकर पटवारी और भाजपा के नेता से लेकर कार्यकर्ता भ्र्ष्टाचार में लिप्त है. FIR की कापी गायब हो रही है. टेंडर के नियम बदले जा रहे है. इसलिए प्रस्ताव लाने की जरूरत है. गरीब जनता परेशान है. राजस्व विभाग में भारी गड़बड़ी हो रही है. जनता परेशान है.श्मशान की जमीन पर कब्जा हो रहा है. 

इस दौरान मंत्री राजेश मूणत ने टोकते हुए कहा कि शर्मा जी ध्यानाकर्षण को पढ़ रहे है जिसका जवाब दिया जा चुका है. इस पर सत्यनाराण शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि आपकी वजह से निर्दोष पत्रकार विनोद वर्मा जेल में हैं. सत्यनारायण शर्मा ने आरोप लगाया कि कमीशन के लिए नियम विरुद्ध 13 करोड़ का मल्टी विटामिन खरीद लिया. सरकार ने शराब बिक्री टाइम क्यों बढ़ाया. लोग सरकारी दुकान से लेकर बेच रहे है सरकार राजस्व बढ़ाने में लगी है. उन्होंने कहा कि वन विभाग के दागी अफसरों को प्रतिनियुक्ति पर अच्छी जगह पर भेज दिया गया. दोषी अफसरों के खिलाफ चालान पेश नहीं किया जा रहा है.