लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. मध्यस्थता के लिए आज आर्ट ऑफ लिविंग के प्रमुख श्री श्री रविशंकर अयोध्या जाएंगे. वे यहां हिंदू-मुस्लिम पक्षकारों से मिलेंगे. वे यहां रामलला के भी दर्शन करेंगे.

श्री श्री रविशंकर पहले मस्जिद पक्षकार इकबाल अंसारी और हाजी महबूब से मिलेंगे. इसके बाद वे रामजन्मभूमि के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास और राम विलास वेदांती से मुलाकात करेंगे. वे दिगंबर अखाड़े के महंत सुरेश दास और महंत ज्ञानदास से भी आज मुलाकात करेंगे.

निर्मोही अखाड़े के महंत से भी होगी मुलाकात

श्री श्री रविशंकर निर्मोही अखाड़े के महंत दिनेन्द्र दास से भी मिलेंगे. वे शाम को 4 बजे एक पत्रकार वार्ता भी करेंगे.

कल सीएम योगी आदित्यनाथ से की थी मुलाकात

कल श्रीश्री रविशंकर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की थी. उन दोनों के बीच अयोध्या मामले को लेकर बातचीत हुई. मुलाकात के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चर्चा से कोई विवाद हल हो, इससे अच्छी कोई और बात नहीं हो सकती. वहीं श्री श्री रविशंकर ने कहा कि वे देश में एकता और सद्भाव चाहते हैं और सबसे बात करना चाहते हैं.

वहीं विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि पुरातत्व सबूत हिंदुओं के पक्ष में हैं, इसलिए किसी बातचीत की जरूरत नहीं है.

बता दें कि अयोध्या विवाद में 3 पक्षकार हैं- निर्मोही अखाड़ा, रामलला विराजमान, सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड. 30 सितंबर 2010 को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने फैसला देते हुए कहा था कि विवादित 2.77 एकड़ की जमीन को मामले से जुड़े 3 पक्षों में बराबर-बराबर बांट दिया जाए.

इसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. अब मामले की अगली सुनवाई 5 दिसंबर को होगी.