मुंबई। शीना बोरा मर्डर केस में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी से सनसनीखेज खुलासा किया है. उसने कल सीबीआई कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की है, जिसमें अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इंद्राणी का कहना है कि उसके पति पीटर ने ही शीना का अपहरण किया.

इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में ये भी कहा है कि शीना की हत्या उसकी खुद की वजह से हुई. क्योंकि वो बहुत जल्दी आगे बढ़ना चाहती थी, चाहे रास्ता कोई भी क्यों न हो. उसने कहा कि शीना का लालच, ईर्ष्या, हवस और विश्वासघात ही उसकी हत्या की वजह बना.

इंद्राणी मुखर्जी ये भी चाहती है कि पीटर मुखर्जी के 2012 से लेकर 2015 तक के कॉल रिकॉर्ड्स की जांच की जाए.

शीना बोरा हत्याकांड

इंद्राणी मुखर्जी शीना को अपनी बहन बताती थी, जबकि वो उसकी बेटी थी. इंद्राणी के पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय, जो अब इस मामले में सरकारी गवाह है, उसने खुलासा किया था कि शीना बोरा का कत्ल 25 अप्रैल 2012 को मुंबई से रायगढ़ जाने के दौरान कार के अंदर कर दिया गया था. श्यामवर राय ने दो आरोपियों की पहचान साजिशकर्ताओं के रूप में की थी- एक शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी की और दूसरा इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना की. पीटर षड्यंत्र का हिस्सा होने का आरोपी हैं.

मुंबई से करीब 103 किलोमीटर दूर रायगढ़ जिले के जंगल में पुलिस को शीना की अधजली लाश के हिस्से भी मिले थे.

हाईप्रोफाइल हस्ती रही है इंद्राणी मुखर्जी?

पीटर मुखर्जी से शादी करने से पहले इंद्राणी मुखर्जी एक आम महिला थीं. वे स्टार इंडिया में एचआर में काम करती थीं. इसी दौरान पीटर मुखर्जी से उसकी मुलाकात हुई और दोनों करीब आ गए. बाद में दोनों ने शादी कर ली. पीटर से शादी करते ही इंद्राणी मुखर्जी की किस्मत चमक गई.

पीटर ने 2007 में 9x चैनल शुरु किया. इस कंपनी में वो खुद चेयरमैन बने और इंद्राणी को आईएनएक्स मीडिया की सीईओ बनाया गया. साल 2008 में वॉल स्ट्रील जनरल ने इंद्राणी को दुनिया की 50 बिजनेस वुमेन की लिस्ट में 41वां स्थान दिया था. हालांकि 2009 में पीटर और इंद्राणी दोनों ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था.