रायपुर. थाना आजाद चौक क्षेत्र के अश्वनी नगर स्थित ब्रांड काटेज जूता दुकान से लाखों रुपये का नाईकी कंपनी का नकली जूता जब्त किया गया है.

दरअसल, प्रार्थी उमर अब्दुल्ला निवासी दिल्ली ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराई कि लाखेनगर अश्वनी नगर स्थित ब्रांड काटेज जूता दुकान में संचालक द्वारा नाईकी इनोवेट नामक ब्रांड का नकली जूता बेचा जा रहा है. जिससे कंपनी को काफी नुकसान हो रहा है. बता दें कि उमर यूनाइटेड ओव्हरसीज ट्रेड मार्क कपंनी नई दिल्ली का वकील है.

टीम ने मारी रेड

इस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी आजाद चौक को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया. जिसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना आजाद चौक पुलिस की टीम ने प्रार्थी के साथ उक्त दुकान में जाकर रेड मारी. दुकान में मौजूद व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नवीन खत्री, निवासी चंगोराभाठा, डी.डी.नगर बताया. साथ स्वयं को दुकान का संचालक बताया.

पुलिस ने जब्त किया नकली सामान

टीम के सदस्यों ने दुकान में रेड मारकर वहां रखें यूनाईटेड ओव्हरसीज ट्रेड मार्क कपंनी के नकली उत्पाद के नाईकी कंपनी का 70 जोड़ी जूता जब्त कर लिया. इसकी कीमत करीब 1 लाख 75 हजार रुपये बताई जा रहा है. साथ ही 50 नग पैकेजिंग कार्टून नाईकी कंपनी का जूता भी जब्त किया गया है.

जब्ती के बाद पुलिस ने दुकान संचालक के खिलाफ थाना आजाद चैक में कॉपी राईट एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : 100 रुपए के लिए अपहरण की साजिशः नाबालिग ने डेढ़ वर्षीय मासूम को किया अगवा, मुंह और हाथ में टेप चिपका जंगल में छुपाया, ऐसे खुला किडनैपिंग का राज…