आज़मगढ़. आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. डायल 112 पर फोन कर स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी. मोहम्मद फारुख के फोन से धमकी दी गई. मोहम्मद फारुख के दामाद एजाज अहमद ने धमकी दी. एजाज अहमद ने अपने ससुर के फोन से धमकी दी है. पुलिस मोहम्मद फारूक, दामाद एजाज को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. धमकी के बाद रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कई थानों की फोर्स के साथ PAC तैनात है.

दरअसल, अतरौलिया थाना अंतर्गत भैरोपुर गांव के मोहम्मद फारुख के दामाद एजाज द्वारा 112 पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. जिसको पुलिस ने ट्रेस करके फारुख को हिरासत में भी ले लिया है. एसपी आजमगढ़ ने बताया कि अतरौलिया थाना अंतर्गत एजाज नाम के व्यक्ति ने 112 को यह सूचना दी थी. जिसमें बम से उड़ाने की बात की गई थी.

एसपी ने बताया कि सूचना पर पुलिस फोर्स फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम ने रेलवे स्टेशन को कायदे से सर्च करते हुए सैनिटाइज किया. इसमें पुलिस को सूचना देने वाले एजाज को गिरफ्तार भी किया गया है और उससे पूछताछ जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शरारत बस अपने ससुर को फंसाने के लिए दामाद ने उनके मोबाइल नंबर से 112 को सूचना दी गई. जिसकी विस्तृत पूछताछ अतरौलिया थाने में की जा रही है.