समीर शेख बड़वानी। जिले के पलसूद में देर रात 12 बजे दुकान बंद करने को लेकर टीआई ने कुछ युवकों से मारपीट कर दी। पुलिस ने नगर परिषद के एक कर्मचारी को भी पीट दिया, जिससे मामला बिगड़ गया। मारपीट के विरोध में नगरवासियों ने निवाली रोड पर चक्काजाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चक्काजाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।

मामला बढ़ता देख बड़वानी से डीएसपी व राजपुर एसडीओपी पलसुद पहुंचे। लोगों ने टीआई पर शराब पीकर मारपीट करने के आरोप लगाए। टीआई को सस्पेंड करने की मांग को लेकर लोग सुबह 5 बजे तक रोड पर ही बैठे रहे। सुबह 5 बजे पुलिस अधीक्षक बड़वानी के द्वारा टीआई को लाइन अटैच करने के आदेश के बाद ही लोगों का आक्रोश शांत हुआ और जाम खोल दिया। एसपी ने अलका मेनिया को थाने का प्रभार सौंपा है। जानकारी आयुष अलावा एसडीओपी ने दी।

अच्छी खबरः भोपाल मेट्रो के तीसरे रूट की तैयारी, एयरपोर्ट चौराहा से बंजारी चौक तक 16.70 किमी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H