अपने ही घर में चोरी का एक अनोखा मामला राजस्थान से सामने आया है. यहां एक बहू ने परिवार के तमाम सदस्यों के गहने तब चोरी किए जब पूरा परिवार क्वारेंटाइन में था.

गहने चोरी का ये पूरा मामला राजस्थान जयपुर के बजाज नगर थाना क्षेत्र का है. परिवार वालों ने थाने में दर्ज कराई अपनी शिकायत में बताया कि मामला कोरोना के दौरान का हैं जब परिवार बीमारी से ग्रसित होने के कारण क्वारेंटाइन पर था. इसी दौरान बहू अपने परिवार में किसी परिचित की शादी होने का बोल कर घर से सारे जेवरात लेकर फरार हो गई. शादी में जाने के लिए आगरा से बुकिंग पर टैक्सी आई थी. अब परिवार ने पुत्र वधू के खिलाफ घर से सामान चोरी करने का मामला दर्ज कराया है. इसे भी पढ़ें – BB 15 : कोर‍ियोग्राफर फराह खान ने Afsana को लगाई जमकर फटकार, कहा- Dolly Bindra बनना है क्या? 

पुलिस ने बताया कि मामला कल्पना वरंदानी निवासी बसंत विहार कॉलोनी गोपालपुरा मोड ने दर्ज कराया है. शिकायत में बताया कि उनके बेटे दिनेश वरंदानी की शादी वर्ष-2019 में आगरा निवासी लुभावना रायसिंघानी के साथ हुई थी. तब वह दिल्ली में एक कॉलसेंटर में काम करती थी. इसे भी पढ़ें – Akshay की कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे रामायण के भगवान राम, कई फिल्मों में किया है काम …

बाद में उसने कंपनी के कॉलसेंटर में अपना स्थानांतरण जयपुर करा लिया. इसके बाद कोरोना के दौरान पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया, जिसका लाभ उठा कर वह जयपुर से 22 मई को चली गई. इसके बाद परिवार ने जब दो महीने तक वह नहीं लौटी तो आभूषण खंगाले तो चोरी का पता चला. हाल ही में महिला के परिजन जयपुर आ कर पीड़िता के घर पर धमकी दे कर गए थे. दीपक वरंदानी ने बताया कि पुत्र वधू घर से उनकी बेटी डॉ. मोनिका के भी सोने के आभूषण ले गई, जिसे उनकी शादी में देने के लिए तैयार कराया गया था. वहीं लुभावना की ओर से आगरा में परिवार पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है.

शरद पूर्णिमा का अमृत फल : जानें शरद पूर्णिमा की पूजा विधि, तिथि और शुभ मुहूर्त, ऐसे बनाएं खीर …