रायपुर। स्तन कैंसर जागरूकता माह के दौरान इस बीमारी को लेकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाने के लिए बालको मेडिकल सेंटर ने “ही फ़ॉर हर” कैंपेन शुरू किया है. कैंपेन से जुड़ने के लिए कोई भी व्यक्ति परिवार की महिला सदस्य का फोटो या वीडियो फेसबुक पर शेयर करते हुए बालको मेडिकल सेंटर के फेसबुक पेज को टैग कर सकता है.
इसके साथ ही बालको मेडिकल सेंटर पूरे महीने महिलाओं के लिए विशेष ब्रैस्ट कैंसर स्क्रीनिंग कैंप भी चल रहा है, जिसमें डिजिटल मैमोग्राफी, ऍफ़एनएसी (FNAC), जनरल स्क्रीनिंग, और मुफ्त स्तन परीक्षण पुस्तिका वितरण के साथ महिला कैंसर विशेषज्ञ द्वारा परामर्श दिया जा रहा है. यह कैंप 31 अक्टूबर तक चलेगा.
बालको मेडिकल सेंटर के सीओओ वेंकटा कुमार बताते हैं कि कैंसर एक जटिल बीमारी है, लेकिन इसका इलाज संभव है, यदि इसकी शुरुआत में ही पहचान हो जाए. जितनी जल्दी बीमारी की पहचान होगी, उतना ही बेहतर उपचार का परिणाम आएगा. इसलिए जरूरी है कि इस अवसर पर फायदा उठाते हुए महिलाएं ब्रैस्ट कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम में भाग लें एवं जाँच कराएं.
बता दें कि बालको मेडिकल सेंटर वेदांत समूह की एक समाजिक पहल है, जिसका उद्देश्य एक कैंसर मुक्त समाज बनाना है और कैंसर के इलाज को सभी लोगों तक पहुंचना है. इसी दिशा में काम करते हुए सेंटर में 50 से अधिक कैंसर विशेषज्ञ कार्यरत है, जो देश के कई बड़े कैंसर हॉस्पिटल में काम कर चुके है. यहाँ पर अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाएँ व तकनीक से इलाज किया जा रहा है.