अरविन्द मिश्रा,बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में श्री सीमेंट फैक्ट्री में 26 जुलाई को बड़ा हादसा हुआ था. इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई थी. मजदूरों की मौत का यह मामला सड़क से लेकर सदन तक में गूंज चुका है. बावजूद इसके सुहेला थाना पुलिस ने अब तक श्री सीमेंट कंपनी प्रबंधन और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं किया है. जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश की स्थिति है.

50 लाख मुआवजा और नौकरी की मांग

आज शुक्रवार को कांग्रेस जिलापंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा सहित जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर सुनील जैन और एसपी आई के एलेसेला को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा गया है कि श्री सीमेंट के खिलाफ एफआईआर, मृतक मजदूरों के परिवार को 50 लाख की सहायता राशि दी जाए. साथ ही आश्रित को कंपनी में स्थाई नौकरी दी जाए.

कर्मचारियों पर एफआईआर, प्रबंधन पर कार्रवाई नहीं

जिलापंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि यदि प्रशासन श्री सीमेंट कंपनी प्रबंधन के खिलाफ त्वरित जांच कर कार्रवाई नहीं करती है, तो उग्र आंदोलन कर मृतक और घायलों को न्याय दिलाया जाएगा. पुलिस ने साइड इंजीनियर और क्रेन आपरेटर के विरुद्ध एफआईआर कल दर्ज किया है, लेकिन कंपनी प्रबंधन के खिलाफ अभी तक एफआईआर नहीं हुआ है, न ही कोई कार्रवाई की गई है. एसपी आई के एलेसेला ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आगे जांच जारी है. जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

कंपनी ने किया था यह वादा

बता दें कि श्री सीमेंट फैक्ट्री में हुए हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई थी. जबकि इस हादसे में 4 मजदूर घायल हो गए थे. यह मामला गरमाने के बाद कंपनी प्रबंधन ने दोनों मृत मजदूरों के प्रत्येक परिवार को 17 लाख 50 हजार की सहायता राशि देने की बात कही थी. इसके अतिरिक्त पीएफ फंड, सीआईएस की राशि और मृत मजदूरों के आश्रितों को आजीवन 11 हजार की पेंशन देने का ऐलान किया था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus