Bangladesh Army Chief Warning Muhammad Yunus: बांग्लादेश में एक बार फिर सियासी हलचल देखने को मिल रही है। अंतरिम सरकार के सलाहकार नाहिद इस्लाम के इस्तीफे के बाद अब बांग्लादेश आर्मी चीफ वकार-उज्जमान ने मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) समेत नेताओं को चेतावनी दी है। बांग्लादेश सेना प्रमुख ने नेताओं से आपस में नहीं उलझने की चेतावनी देते हुए कहा कि इससे देश की संप्रभुता को खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर लोग अपने मतभेदों ना भुला पाए या एक-दूसरे पर आरोप लगाना बंद ना कर पाए तो देश की संप्रभुता दांव पर लग सकती है। बाद में ये मत कहना कि मैंने वार्निंग नहीं दी थी।

Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि आज, 12 ज्योतिर्लिंग समेत देश के सभी प्रमुख शिव मंदिरों में भीड़, काशी में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, घर बैठे करें सभी ज्योतिर्लिंग के दर्शन

सेना प्रमुख वकार-उज्जमानमंगलवार को पिलखाना नरसंहार की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आपको चेतावनी दे रहा हूं। बाद में यह मत कहना कि मैंने आगाह नहीं किया. अगर आप अपने मतभेदों को भूलाकर साथ मिलकर काम नहीं करते हैं तो एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं तो देश की स्वतंत्रता और संप्रभुता खतरे में पड़ जाएगी। इसके पीछे मेरा कोई निजी एजेंडा या महत्वाकांक्षा नहीं है बल्कि वह देशहित में ऐसा कर रहे हैं। मैं सिर्फ देश में शांति बहाली चाहता हूं।

US Gold Card: 5 मिलियन डॉलर दो और अमेरिका की नागरिकता लो, डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रवासियों के लिए ‘गोल्ड कार्ड’ योजना लॉन्च की, जानें इसके बारे में

सेना प्रमुख ने कहा कि देश की कानून एवं व्यवस्था खराब होने के ये कुछ कारण हैं। पहला कारण है कि हम आपस में ही लड़ने में व्यस्त हैं। अगर आप अपने मतभेदों को नहीं भुलाते हैं तो इससे दिक्कत होगी। देश की संप्रभुता जोखिम में पड़ जाएगी। मैं चेतावनी दे रहा हूं। सभी नेता एक दूसरे पर आरोप लगाने में व्यस्त हैं जिससे शरारती तत्वों को माहौल बिगाड़ने में फायदा हो रहा है। इस अराजक स्थिति में वे आसानी से बच रहे हैं।

शशि थरूर ने कांग्रेस को फिर चिढ़ाया, पीयूष गोयल के साथ शेयर की सेल्फी, मोदी सरकार की तारीफ में लिखे शब्दों को पढ़ने के बाद कांग्रेस के तन-बदन में आग लगना तय

उन्होंने कहा कि देश में जब तक चुनी हुई सरकार नहीं आ जाती, तब तक सेना ही बांग्लादेश की कानून एवं व्यवस्था देखेगी। बांग्लादेश की कानून एवं व्यवस्था का जिम्मा फिलहाल सेना पर है।

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने पागलपन की सारी हदें की पार, भारत का नाम लेते हुए छाती पीटी, पोडियम पर कूदे, मुट्ठी भींची और माइक के साथ…, देखें वीडियो

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m