कुमार इंदर,जबलपुर। शहर के तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में आज दिनदहाड़े लाखों रुपए की लूट हो गई। बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम में पैसा डालने आई गाड़ी के कर्मचारियों पर फायरिंग कर इस लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने एटीएम में पैसा डालने आई गाड़ी की कर्मचारियों के उतरते ही उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और पैसों की पेटी लेकर फरार हो गए। आरोपियों की इस गोलीबारी में कैश वैन के दो कर्मचारी घायल हो गये, वहीं उनका एक सुरक्षा गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है। गोपाल खांडेल, एएसपी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की शिनाख्त कर जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जाएगी।

Read More : BIG BREAKING: न्यायधानी में बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लूट, एटीएम में रकम डालने आए कैश वैन से 40 लाख रुपए से भरी पेटी लेकर भागे आरोपी, अपराधियों की फायरिंग में एक की मौत, दो गंभीर रुप से घायल 

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुका है जिसमें दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाश साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। किस तरह वे कैश वैन आने के पहले बैंक के सामने आकर रुके और जैसे ही बैंक कर्मचारी एटीएम में पैसे डालने के लिए अंदर आए आरोपी उन पर धड़ाधड़ फायरिंग कर कर दी। इस तरह दोनों आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

बैंक में नहीं था कोई सुरक्षाकर्मी
बता दें कि इस घटना में बैंक की तरफ से भी लापरवाही सामने आई है। साफ तौर पर सभी बैंकों को यह हिदायत है कि बैंक में सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा गार्ड होना जरूरी है। जिस बैंक में यह घटना घटी वहां पर कोई भी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था। लोगों का कहना है कि यदि बैंक में सुरक्षाकर्मी तैनात होता तो शायद यह घटना नहीं घटती।

वैन का एक सुरक्षा गार्ड ने नहीं की जवाबी फायरिंग
इस घटना के बाद एक सवाल और खड़ा हो रहा है कि, जिस वैन कर्मचारी के साथ ही घटना घटी उस वैन में एक सुरक्षा गार्ड भी तैनात था। जिसके पास रिवाल्वर भी मौजूद थी उसके बावजूद उसने कोई जवाबी फायरिंग नहीं की।