दिल्ली. नवंबर महीने में अगर आपको बैंक सेक्टर से जुड़ा कोई काम है, तो जल्द से जल्द निपटा लें नहीं तो आपके जरूरी काम रुक जाएंगे. दरअसल, नवंबर महीने में पूरे 17 दिन बैंक बंद रहेंगे. 17 दिनों तक बैंक में कामकाज नहीं होगा. एक तरफ जहां बैंक कर्मचारी इस महीने में 17 छुट्टियों का आनंद ले सकेंगे, वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोग जिन्हें बैंक से जुड़ा काम है, उन्हें दिक्कत हो सकती है. ऐसे में अगर आपका बैंक से संबंधित कोई काम पेंडिंग है और उसे जल्दी से निपटा लें.

बता दें कि इस माह दिवाली और गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा समेत कई सारे त्योहार पड़ रहे हैं. इसी के चलते देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों के लिए 11 छुट्टियां तय की गई हैं. इनके अलावा 4 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे. जिसे मिलाया जाए तो इस महीने बैंक कर्मचारी को कुल 17 छुट्टियां मिलेंगी.

इसे भी पढ़ें – पंजाबी पॉप सिंगर दलेर मेहंदी ने की शानदार वापसी, इस फिल्म में गाया गाना ‘रोला पे गया’ … 

यहां देखें बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • 1 नवंबर – कन्नड़ राज्योत्सव – बेंगलुरु और इंफाल.
  • 3 नवंबर – नरक चतुर्दशी – बेंगलुरु
  • 4 नवंबर – दिवाली अमावस्या / काली पूजा – बेंगलुरु को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद.
  • 5 नवंबर – दिवाली (बलि प्रतिपदा) / विक्रम संवत न्यू ईयर / गोवर्धन पूजा – अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर.
  • 6 नवंबर – भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चाकोबा – गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद.
  • 7 नवंबर – रविवार – सभी जगह.
  • 10 नवंबर – छठ पूजा / सूर्य षष्ठी डाला छठ – पटना और रांची.
  • 11 नवंबर – छठ पूजा – पटना.
  • 12 नवंबर – वांगला उत्सव – शिलांग.

इसे भी पढ़ें – Paneer Cheela Recipe: ब्रेकफास्ट में ऐसे बनाएं एनर्जी से भरपूर पनीर चीला, खाने में लगता है बेहद टेस्टी … 

  • 13 नवंबर – महीने का दूसरा शनिवार – सभी जगह.
  • 14 नवंबर – रविवार – सभी जगह.
  • 19 नवंबर – गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा – आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर.
  • 21 नवंबर – रविवार – सभी जगह.
  • 22 नवंबर – कनकदास जयंती – बेंगलुरु.
  • 23 नवंबर – सेंग कुट्सनेम – शिलांग.
  • 27 नवंबर – शनिवार – सभी जगह.
  • 28 नवंबर – रविवार – सभी जगह.

इसे भी पढ़ें – वरदान या संजीवनी : इस कंपनी ने किया बड़ा दावा, कभी नहीं मर सकता है मनुष्य, बस इतने पैसे करने होंगे खर्च …