रायपुर। शिक्षाकों ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर विभागीय कार्यशाला कर मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री को ज्ञापन सौंपा है. शिक्षक संघ का राज्यव्यापी अभियान 25 अक्टूबर को विवेकानंद सभा हॉल रायपुर में संपन्न हुआ. जिसमें संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन सहित संघ पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई. उपस्थित संघ प्रतिनिधियों का माल्यार्पण व बुके से स्वागत के पश्चात पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने कार्यशाला में अपने विचार रखे.

प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सरकार से वही मांग रहे है, जिसका वायदा उनके द्वारा हमारे साथ किया गया हैं. जुलाई 2018 में जब हम शिक्षाकर्मियो का शिक्षा विभाग में संविलियन हुआ तब तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि संविलियन से सहायक शिक्षक एलबी को लाभ नहीं हो रहा है, उनकी वेतन विसंगति यथावत बनी हुई हैं. हमारी सरकार आने पर वेतन विसंगति को प्राथमिकता से दूर किया जाएगा. इसी तरह जन घोषणा पत्र में प्रथम नियुक्त तिथि के आधार पर क्रमोन्नत वेतनमान देने एवं पुरानी पेंशन बहाल करने का वायदा किया गया हैं. जिसे पूरा करने का आज हम सरकार से मांग करते हैं. और संघ का स्पष्ट संदेश है कि जब तक हमारे साथ न्याय नहीं होगा यह अभियान अनवरत जारी रहेगा.

कार्यशाला के बाद रैली के शक्ल में सभी शिक्षक व पदाधिकारी कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा रायपुर पहुंचे जहां संयुक्त संचालक शिक्षा, महोदय को माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग के नाम सौंपते हुए सरकार को संघ व शिक्षकों की भावना से अवगत कराने का निवेदन किया गया. इसके साथ ही रायपुर संभाग में शिक्षकों की विभिन्न समस्या सेवा पुस्तिका का संधारण व सत्यापन, परीक्षा अनुमति, एरियर्स राशि का भुगतान आदि विषयों पर चर्चा कर ज्ञापन सौंपते हुए निराकरण का मांग किया गया. जिस पर अधिकारी के द्वारा उक्त समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निराकरण का भरोसा संघ प्रतिनिधि मंडल को दिया गया. कार्यक्रम का सफल संचालन विजय राव ने किया आभार प्रदर्शन ताराचंद जायसवाल के द्वारा किया गया.