रायपुर.  महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने के विरोध में रायपुर में कांग्रेस शहीद स्मारक में प्रदर्शन कर रही है.  इस प्रदर्शन में हिंदू महासभा के उन पदाधिकारियों को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है जिन्होंने इस कृत्य को अंजाम दिया.  प्रदर्शन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से रायपुर पहुंचते ही शामिल होंगे.

प्रदर्शन में मुख्य रूप से शामिल रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारण शर्मा ने कहा कि यदि यूपी सरकार जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करेगी तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कृत्य से देश का अपमान हुआ है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की उनकी सरकार है इसलिए आशंका है कि कार्रवाई न हो.

ये है पूरा मामला

30 जनवरी यानी गांधीजी की पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कुछ सदस्यों ने मिलकर एयर पिस्टल से महात्मा गांधी के पुतले पर फायरिंग की थी. घटना का विडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें संगठन से जुड़ी एक महिला पुतले पर फायरिंग कर रही थी.

उस महिला का नाम पूजा शकुन पांडेय है जो अलीगढ़ में अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव है. उन्होंने गांधीजी के पुतले को गोली मारकर उसमें आग लगवाई थी. पूरी घटना को कवर करने के लिए हिंदू महासभा ने खुद मीडिया को बुलाया था. शकुन पांडेय ने बापू के पुतले को शूट करते हुए तस्वीरें खिंचवाईं थीं, वहीं संगठन के कार्यकर्ताओं ने इसे शौर्य दिवस के रूप में मनाया था. इस दौरान नाथूराम गोडसे की तस्वीर पर माल्यार्पण भी किया गया. बापू की दोबारा ‘हत्या’ के मामले में पुलिस ने अबतक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, मामले में नामजद मुख्य आरोपी पूजा शकुन पांडेय अब भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़े

BIG BREAKING- बेहद शर्मनाक: पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी की फिर से हत्या, हिन्दू महासभा ने चलाई गोली और बहाया खून