कोंडागांव. ‘ढल गया दिन, हो गई शाम’ गाना गाते हुए परेड करते हुए बस्तर फाइटर्स के जवानों का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि, गाना गाते हुए जवान कदम से कदम मिलाते परेड कर रहे हैं. बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात होने वाले जवानों में जोश भरने इस तरह का नया तरीका अपनाया जा रहा है. वीडियो छत्तीसगढ़ में बस्तर के कोंडागांव जिले के एक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का है.

दरअसल, जिले के बोरगांव पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में हर दिन नए भर्ती जवानों को ट्रेनिंग दी जाती है. वीडियो में जो जवान परेड करते दिख रहे हैं वे बस्तर फाइटर्स के हैं. जवानों को नक्सल मोर्चे पर तैनात करने के लिए फिजिकली और मेंटली फिट किया जा रहा है. चिलचिलाती धूप में प्रशिक्षित जवानों को ट्रेनर्स अब ‘ढल गया दिन, हो गई शाम’ गाना गाते हुए परेड करवाते हैं. जिससे जवानों का मनोरंजन भी हो और परेड भी करें.

जानिए क्या है बस्तर फाइटर्स?
बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, बस्तर, और बीजापुर इन सात जिलों में हाल ही में बस्तर फाइटर्स फोर्स का गठन किया गया है. इस फोर्स में हर जिले में 300-300 स्थानीय नौजावों की भर्ती की गई है. जिन्हें अब ट्रेनिंग भी दी जा रही है. ये जवान नक्सल मोर्चे पर तैनात रहेंगे. इस फोर्स का गठन करने का मुख्य उद्देश्य बस्तर से नक्सलवाद को खत्म करना और अंदरूनी इलाके के आदिवासी बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है.

ट्रेनिंग के साथ मनोरंजन भी है जरूरी
दरअसल, नए भर्ती जवानों की ट्रेनिंग के साथ उनका मनोरंजन भी जरूरी है. जवानों को फिजिकल के साथ-साथ मेंटली भी पूरी तरह से मजबूत किया जाता है. ताकि नक्सल मोर्चे पर तैनात होने वाले जवान हर परिस्थितियों का सामना कर सकें. वहीं जवानों की ट्रेनिंग बहुत कठिन होती है, कहीं वे डिप्रेशन में न जाएं इसलिए समय-समय पर उनका मनोरंजन भी करवाया जाता है. जिससे उनका दिमागी संतुलन भी बना रहे.

देखें वीडियो-