न्यामुद्दीन अली, अनूपुपर। सावन महीने का आगाज होते ही हर गली और शिवालयों में हर-हर महादेव गूंज उठा है। सावन के इस पावन महीने में अनूपपुर जिले के जैतहरी नगर विकास मंच के नेतृत्व में कावड़ यात्रियों का एक जत्था जैतहरी से अमरकंटक के लिए रवाना हुआ है। बता दें कि कावड़ यात्री नगर भ्रमण कर डीजे की धुन ‘हर हर शंभू’ पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। कांवड़ जत्थों की वजह से भी सड़कें केसरिया रंग में रंगी दिखाई दीं।

आप ऐसी गलती न करें: रेलवे ट्रैक पर ‘पापा की परियों’ ने ली सेल्फी, VIDEO वायरल होने के बाद DRM ने दिए ये निर्देश

शुक्रवार की सुबह इष्टदेव की आराधना कर विधि-विधान से कांवड़ियों के जत्थों ने जल लाने के लिए प्रस्थान किया। परंपरा के अनुसार कांवड़ियों के परिवार वालों ने तिलक लगाकर और माला पहनाकर उन्हें रवाना किया। इस दौरान पूरा शहर भगवान शिव के भजनों से गूंज उठा।वहीं धार्मिक समितियों की ओर से जगह-जगह पुष्पवर्षा कर कांवड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।

जयारोग्य अस्पताल में लापरवाही: 6 घंटे तक सर्जरी विभाग की गैलरी में तड़पता रहा मरीज, VIDEO वायरल होने के बाद DM ने लिया संज्ञान, तब मिला इलाज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus